इस दीवाली जमकर हुई सोने की खरीददारी, टूटे सभी रिकॉर्ड

लॉकडाउन (Lockdown) और Covid 19 महामारी के कालखंड में अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है. त्योहार के मद्देनजर सोने की रिकॉर्ड बिक्री से अर्थव्यवस्था में सकारात्मक प्रगति आने की आशा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 14, 2020, 01:55 PM IST
  • 40 टन सोने की हुई बिक्री
  • पिछले कई सालों के टूटे रिकॉर्ड
इस दीवाली जमकर हुई सोने की खरीददारी, टूटे सभी रिकॉर्ड

नई दिल्ली: कोरोना काल में पहली बार अब कोई बड़ा त्यौहार मनाया जा रहा है. लोगों को बेसब्री से प्रकाश पर्व दीपावली का इंतजार था. त्योहारों के इस सीजन में सोने की रिकॉर्ड बिक्री हुई है जो बहुत बड़ा संकेत है. लॉकडाउन (Lockdown) और Covid 19 महामारी के कालखंड में अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है. त्योहार के मद्देनजर सोने की रिकॉर्ड बिक्री से अर्थव्यवस्था में सकारात्मक प्रगति आने की आशा है.

40 टन सोने की हुई बिक्री

आपको बता दें कि धनतेरस (Dhanteras) के दिन देश भर में 20 हजार करोड़ रुपये का सोना (Gold) बिक गया. देशभर में इस साल धनतेरस पर सोने की बिक्री करीब 40 टन हुई है. पिछले साल के मुकाबले  इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, पिछले साल के धनतेरस के मुकाबले इस साल 30 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई है.

पिछले कई सालों के टूटे रिकॉर्ड

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जहां तकरीबन 12,000 करोड़ रुपये का सोना बिका था, वहीं इस साल 20,000 करोड़ रुपये का बिका है. पिछले साल जहां करीब 30 टन सोना बिका था, वहां इस साल करीब 40 टन सोना बिका है. IBJA के अनुसार सोने की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले क्वांटिटी में जहां 30 से 35 फीसदी का इजाफा हुआ है, वहीं मूल्य में करीब 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

क्लिक करें- Ayodhya: भव्य दीवाली के बीच CM Yogi ने हनुमानगढ़ी में किये दर्शन

इस कीमत पर बिका सोना

आपको बता दें कि 13 नवंबर को देशभर में हाजिर बाजार में 24 कैरट प्योरिटी के सोने का औसत भाव 50,849 रुपये प्रति 10 ग्राम (बिना जीएसटी) रहा, जोकि एक दिन पहले भाव 50,702 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, 22 कैरट प्योरिटी के सोने का औसत भाव 50,645 रुपये प्रति 10 ग्राम था जोकि एक दिन पहले 50,499 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, चांदी का औसत भाव 62,700 रुपये प्रति किलो था, जोकि पिछले सत्र में 62,797 रुपये प्रति किलो था.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़