दीपिका पादुकोण बर्थ डे स्पेशल, जानिए दीपिका से जुड़ी दिलचस्प बातें

बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण आज यानी 05 जनवरी को अपना बर्थ डे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. दीपिका ने एयरपोर्ट पर पति रणवीर सिंह को केक खिला कर बर्थ डे मनाती नजर आ चुकी हैं. 10 जनवरी को दीपिका की फिल्म 'छपाक' रिलीज होने वाली है.

1 /15

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड का ऐसा चेहरा जिसे हर सिनेमाप्रमी जानता है. दीपिका आज 33 साल की हो चुकी हैं.

2 /15

दीपिका का जन्म 05 जनवरी, 1986 को बेंगलुरू में हुआ. दीपिका के पिता जाने-माने टेनिस स्टार प्रकाश पादुकोण हैं और उनका पूरा परिवार बेंगलुरू में ही रहता है. माता-पिता के अलावा दीपिका की एक छोटी बहन हैं.

3 /15

14 नवंबर, 2018 में दीपिका ने फिल्म एक्टर रणवीर सिंह से लव मैरिज किया. ये दोनों हमेशा अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर करते रहते हैं.   

4 /15

दीपिका एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो इंडस्ट्री में किसी भी मायने कम नहीं हैं. भले ही पिछले साल 2019 में दीपिका की बड़े पर्दें पर कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन इसके बाद भी दीपिका पूरे साल छाई रहीं.

5 /15

दीपिका अब कॉमर्शियल फिल्मों में ज्यादा नजर आती हैं. इसके साथ ही दीपिका वुमेम सेंट्रिक फिल्मों में ज्यादा दिखती हैं. 

6 /15

पद्मावत के बाद 10 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म छपाक दीपिका की अगली फिल्म है.

7 /15

2019 में बिना किसी फिल्म के बाद भी फॉर्ब्स इंडियन सेलिब्रिटी की लिस्ट में दीपिका को 10वां स्थान मिला था.

8 /15

दीपिका ने अपने कॉलेज के दौरान ही मॉडलिंग करना शुरू किया था. जिसके बाद कई प्रसिद्ध ब्रांड के लिए दीपिका ने मॉडलिंग भी की जिसमें लिरिल, डाबर, क्लोज अप शामिल है.

9 /15

मॉडलिंग के लिए दीपिका को किंगफिशर वार्षिक फैशन पुरस्कार समारोह में वर्ष का शीर्ष मॉडल से सम्मानित किया गया था.

10 /15

दीपिका पादुकोण को 2006 में किंगफिशर एयरलाइंस की ब्रांड अंबेसडर के रूप मे भी चुनी जा चुकी हैं.  

11 /15

पहली बार दीपिका को हिमेश रेशमियां के एलबम सांग आप का सुरूर में देखा गया था जो उस साल की बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी.

12 /15

2006 में दीपिका ने अभिनेता उपेनद्र के साथ कन्नड़ की फिल्म ऐश्वर्या में काम किया, यह दीपिका की पहली फिल्म थी.

13 /15

2008 में दीपिका ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से बड़े पर्दे पर कदम रखा. अपनी पहली फिल्म से दीपिका रातोंरात हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार बन चुकी थी.

14 /15

पहली ही फिल्म के बाद दीपिका तमाम निर्माता-निर्देशक की पसंद बन गईं. और ओम शांति ओम के लिए दीपिका को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.

15 /15

दीपिका पीकू, रामलीला, पद्मावत, बाजीराव-मस्तानी, कॉकटेल जैसी कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं. और इनके लिए कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं.