गांधीनगर: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ने गुजरात (Gujarat) में भी निकाय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. राज्य में कांग्रेस (Congress) के लिए ये बहुत बड़ा झटका है. अब तक के चुनावों का इतिहास ये कहता है कि जहां जहां AIMIM चुनाव लड़ती है वहां वहां कांग्रेस को नुकसान होता है.
AIMIM ने किया BTP से गठबंधन
गौरतलब है कि गुजरात में भारतीय ट्राइबल पार्टी और ओवैसी की AIMIM पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है. इस बात की घोषणा शनिवार को बीटीपी के अध्यक्ष और आदिवासी नेता छोटू वसावा ने की है. छोटू वसावा ने AIMIM और BTP के गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा है कि स्थानीय निकाय चुनावों में दोनों ही पार्टियां गठबंधन कर रही हैं.
क्लिक करें-Farmers Protest: मोदी सरकार को झटका, हनुमान बेनीवाल की RLP ने छोड़ा NDA का साथ
जल्द होंगे गुजरात में निकाय चुनाव
आपको बता दें कि गुजरात में 6 नगर निगमों, 31 जिला पंचायत, 231 तहसील पंचायत और 51 नगरपालिका के चुनाव होने जा रहे हैं. इन्ही चुनावों को मद्देनजर रखते हुए दोनों पार्टियां चुनावी मैदान में एक साथ आ गई हैं. AIMIM और BTP के गठबंधन से राज्य के मुस्लिम मतदाताओं के असदुद्दीन ओवैसी के साथ जाने की उम्मीद है जिससे कांग्रेस को बहुत बड़ा नुकसान होगा.
गुजरात में ये गठबंधन कई बड़ी पार्टियों के गणित को खराब कर सकता है. ये चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस चुनाव के साथ ओवैसी की पार्टी AIMIM की एंट्री गुजरात में होने वाली है. असदुद्दीन ओवैसी की मजबूती कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में बहुत नुकसान पहुंचा सकता है. गुजरात में 2022 में विधानसभा चुनाव होंगे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234