जयपुर: राजस्थान में सत्ता संग्राम चरम पर पहुंच गया है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट में तकरार बहुत आगे तक बढ़ गयी है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं कि उनकी सरकार के पास बहुमत है लेकिन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट इससे नकार रहे हैं. 107 विधायकों के साथ होने का दावा करने वाले अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को जयपुर में एक होटल में नजरबंद कर दिया है.
भाजपा ने बहुमत साबित करने की मांग की
In which case, Ashok Gehlot must immediately call for a floor test, prove his majority, save Rajasthan the drama and get on with the business of governance.
But if he is herding his MLAs to a resort, then clearly he doesn’t have the numbers and is merely delaying the inevitable. https://t.co/ltLNkLFBkn
— Amit Malviya (@amitmalviya) July 13, 2020
भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के पास बहुमत नहीं है और उन्हें सदन में बहुमत साबित करना चाहिए. आपको बता दें कि कांग्रेस को अब भी डर है कि उसके विधायक सचिन पायलट के साथ जा सकते हैं और ऐसे में कांग्रेस के लिये बहुमत साबित करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
कांग्रेस के सभी विधायकों को होटल में भेजा गया
#Rajasthan: MLAs arrive at Hotel Fairmont in Jaipur, after attending Congress Legislative Party (CLP) meeting at Chief Minister Ashok Gehlot's residence. https://t.co/fuL74N0yYY pic.twitter.com/eHFDHrDgKc
— ANI (@ANI) July 13, 2020
राजस्थान में कांग्रेस विधायकों से बहुत चिंतित है. कांग्रेस के कई विधायक अशोक गहलोत से नाराज हैं और वे पार्टी बदल सकते हैं. दूसरी तरफ प्रियंका गांधी ने भी इस संकट को खत्म करने के लिए मार्चो संभाल लिया है. प्रियंका के अलावा राहुल गांधी समेत कुल 5 बड़े नेताओं ने पायलट से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की है. सचिन पायलट राजस्थान सरकार में गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय अपने गुट के मंत्रियों के पास चाहते हैं.