नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ जोरदार हंगामा देखने को मिला, विशेष सत्र के दौरान AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने किसान कानूनों की कॉपी फाड़ी. इस करतूत को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में अंजाम दिया गया.
विधायकों के बाद केजरीवाल ने भी कॉपी फाड़ी
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती, मोहिंदर गोयल की इस करतूत के वक्त केजरीवाल भी मौजूद रहे. जिसके बाद केजरीवाल ने भी इस कानून को फाड़ दिया.
केजरीवाल ने सदन में कृषि कानून की कॉपी फाड़ दी. उन्होंने कहा कि "इसे फाड़ते हुए मुझे काफी दर्द हो रहा है. मैं किसान और जवान के साथ गद्दारी नहीं कर सकता हूं, विधान सभा इन तीनों कानून को खारिज करती है और केंद्र सरकार इन कानूनों को वापस ले ले."
CM @ArvindKejriwal tears the copy of Centre's farm bills in Delhi Assembly.
We refuse to accept these farm bills which are against our farmers. #KejriwalAgainstFarmBills pic.twitter.com/rBrcc67sRz
— AAP (@AamAadmiParty) December 17, 2020
आम आदमी पार्टी का कहना है कि देश के किसानों की मांगों के साथ AAP मज़बूती के साथ खड़ी है. किसान विरोधी काले कानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली विधानसभा से Arvind Kejriwal ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि "20 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं, रोज एक किसान शहीद हो रहा हैं. मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता और कितनी शहादत और कितनी जान आप लोगे?"
20 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं। रोज एक किसान शहीद हो रहा हैं।
मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता और कितनी शहादत और कितनी जान आप लोगे? : मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal #KejriwalAgainstFarmBills pic.twitter.com/UDnlcvchnb
— AAP (@AamAadmiParty) December 17, 2020
AAP विधायक ने कानूनों की कॉपी फाड़ी
AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने दिल्ली के एक विशेष विधानसभा सत्र के दौरान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों की प्रतिलिपि को फाड़ते हुए कहा कि "मैंने इन काले कानूनों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, जो किसानों के खिलाफ हैं."
AAP MLAs @attorneybharti and @MohinderAAP tears copy of 3 Farm Bills.
"We refuse to accept these black laws which are against farmers." pic.twitter.com/7s4puJNZPA
— AAP (@AamAadmiParty) December 17, 2020
AAP MLA सोमनाथ भारती और मोहिंदर गोयल ने तीनों कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ी. जिसके बाद दोनों ने ये कहा कि "AAP किसानों के साथ खड़ा है और हम इन काले कानूनों को स्वीकार करने से इनकार करते हैं."
AAP MLA @attorneybharti tears copy of the Anti-Farm Bills.
AAP stands with the farmers and we refuse to accept these black laws. pic.twitter.com/mRM1c0LaDX
— AAP (@AamAadmiParty) December 17, 2020
इसके अलावा केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने भी इस कानून का विरोध करते हुए कहा कि "हम तीनों कानूनों का विरोध करते है और केजरीवाल सरकार किसानों के इस संघर्ष में हर प्रकार से उनके साथ खड़ी है."
हम तीनों कानूनों का विरोध करते है और केजरीवाल सरकार किसानों के इस संघर्ष में हर प्रकार से उनके साथ खड़ी है।- मंत्री @kgahlot जी pic.twitter.com/njoIitwRLm
— AAP (@AamAadmiParty) December 17, 2020
इसके अलावा दिल्ली सरकार मंत्री गोपाल राय ने कहा कि "अगर तुम किसानों के ऊपर लाठी चलाने के राजनीति करोगे तो हम किसानों की रक्षा करने की राजनीति करेंगे." वहीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कानून की कॉपी फाड़ने को AAP का विधानसभा में ड्रामा बताया.
बता दें, दिल्ली विधानसभा में AAP विधायक ने कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ी जिसके बाद बिल की कॉपी फाड़ने की होड़ मच गई. केजरीवाल के बाद कई विधायकों ने कॉपी फाड़ी. निश्चित तौर पर दिल्ली विधानसभा में कॉपी फाड़ सियासत का LIVE नजारा देखने को मिला.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234