शिवसेना नेता Sanjay Raut से मुलाकात पर पूर्व CM फडणवीस ने दी ये प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में अचानक हलचल उस समय तेज हो गयी जब एक होटल में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis)  और शिवसेना नेता संजय राउत के मुलाकात की खबरें जोर पकड़ रही थीं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 27, 2020, 05:35 PM IST
    • देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत से मुलाकात पर दी प्रतिक्रिया
    • संजय राउत ने कहा था कि फडणवीस हमारे दुश्मन नहीं
शिवसेना नेता Sanjay Raut से मुलाकात पर पूर्व CM फडणवीस ने दी ये प्रतिक्रिया

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना (Shivsena) और भाजपा (BJP) के बीच इस समय बहुत कड़वे सम्बन्ध हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangna Ranaut) के ऑफिस को तोड़ने के मुद्दे दोनों पार्टियों में घमासान छिड़ा हुआ है.

अचानक से मुंबई के एक होटल में पूर्व मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanvis) और शिवसेना सांसद संजय राउत की मुलाकात की खबरें आईं. इसके बाद तो मानो महाराष्ट्र की सियासत में तूफान आ गया. लोग अटकलें लगाने लगे कि इधर BJP शिवसेना से लड़ती रही और उधर अन्दरखाने पुरानी कड़वाहट भी मिट गयी.

 

देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत से मुलाकात पर दी ये प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि संजय राउत से  शनिवार को हुई मुलाकात को लेकर पूर्व मुख्‍यमंत्री फडनवीस ने कहा कि संजय राउत जी शिवसेना के अखबार सामना के लिए मेरा साक्षात्कार लेना चाहते थे. इस पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई थी, मैं चाहता था कि इसे शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित किया जाए और बैठक में इसके अलावा कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई.

क्लिक करें- Bihar Election: पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय की सियासत में एंट्री, JDU में हुए शामिल

संजय राउत ने कहा था कि फडणवीस हमारे दुश्मन नहीं

गौरतलब है कि शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को कुछ खास मुद्दों को लेकर देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. इसके बाद राउत ने कहा था कि वह महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं और बिहार चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी हैं. हमारे आपस में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं.  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हमारी इस बैठक के बारे में जानकारी है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़