चीन को लेकर बार-बार राहुल गांधी की हरकत कुछ बड़ा इशारा कर रही है, जानिए यहां

कांग्रेस पार्टी के युवराज और गांधी परिवार के वारिस जनाब राहुल गांधी लगातार ट्वीट कर भारत-चीन झड़प को लेकर सवाल उठा रहे हैं. ऐसा लगने लगा है कि वो सेना के नाम पर और आड़ में नरेंद्र मोदी की सरकार से राजनीतिक दुश्मनी निकालने पर उतारू हैं..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 23, 2020, 07:04 PM IST
    • भारत-चीन झड़प की आड़ में सियासी दुश्मनी निकाल रहे हैं राहुल गांधी
    • मुद्दे को तूल देने के लिए कांग्रेस के युवराज की लगातार कोशिशें जारी है
चीन को लेकर बार-बार राहुल गांधी की हरकत कुछ बड़ा इशारा कर रही है, जानिए यहां

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और गांधी परिवार को 'युवराज' राहुल गांधी की ओर से किए गए ट्वीट पर नजर डालेंगे तो, मन ये सवाल जरूर उठेगा कि राहुल भारत के साथ खड़े हैं या फिर चीन के साथ? ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे, उनकी हरकतें ही ये साबित करने का काम कर रही हैं.

फिर राहुल गांधी ने मुद्दे को तूल देने की कोशिश की

एक बार फिर राहुल ने ट्वीट कर कहा कि चीनी आक्रमण के खिलाफ हम एकजुट खड़े हैं, क्या भारतीय ज़मीन पर चीन ने कब्जा किया है? इसी के साथ राहुल ने एक तस्वीर साझा की, जो कि गलवान घाटी, पैंगोंग लेक की लग रही है. इस फोटो पर क्रेडिट राजीव गांधी को दिया गया है यानी इस तस्वीर को पूर्व  प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खींचा है.

देश की सेना और पीएम मोदी ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारत की सीमा में ना कोई घुसा है और ना ही किसी ने उसकी पोस्ट पर कब्जा किया है, लेकिन राहुल गांधी को यकीन नहीं है. वो बार बार सवाल कर रहे हैं. शायद उन्हें अपने देश से ज्यादा चीन पर भरोसा है.

कांग्रेस पार्टी के युवराज जनाब राहुल गांधी बार-बार एक ही बात को 100 बार बोलकर उसे सच साबित करने का प्रयास करते हैं. वो लगातार सरकार हमलावर हो रहे हैं. गांधी परिवार के वारिस राहुल गांधी ने इससे पहले एक न्यूज कटिंग को भी ट्वीट करके PM मोदी पर सवाल उठाया था.

इसमें चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के हवाले से मोदी की तारीफ की गई थी. जो बात राहुल गांधी को खटक गई और उन्होंने ये सवाल किया था कि चीन ने हमारे जवानों को मारा, चीन ने हमारी ज़मीन ले ली तो इस संघर्ष के दौरान चीन, मोदी की तरीफ क्यों कर रहा है?

इससे पहले सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर सवाल उठाया था.

मनमोहन सिंह के बयान का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहद दे डाली. राहुल गांधी ने उस ट्वीट में लिखा था कि देश की भलाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी को डॉ. मनमोहन सिंह की सलाह माननी चाहिए.

इससे पहले भी सैटेलाइट तस्वीरों का हवाला देकर राहुल गांधी ने ताबड़तोड़ कई ट्वीट कर पीएम मोदी को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि पीएम कहते हैं ना को हमारी सीमा में घुसा ना किसी ने हमारी पोस्ट पर कब्जा किया लेकिन सैटेलाइट तस्वीरें बताती हैं कि चीन ने पैगोंग झील के पास भारतीय जमीन पर कब्जा किया.

यही नहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी को नरेंद्र मोदी की जगह सरेंडर मोदी की संज्ञा देकर नीचा दिखाने की कोशिश की थी. लेकिन उन्होंने सरेंडर की स्पेलिंग ही गलत लिख दी. उन्होंने सरेंडर (Surrender) को सुरेंदर (Surender) लिख दिया.

इसे भी पढ़ें: कोरोना पर झूठ बोलकर फंस गईं मैडम प्रियंका, #PriyankaJhoothiVadra कर रहा ट्रेंड

राहुल गांधी चीन को लेकर पीएम मोदी को तब घेर रहे हैं, जब उसी देश को लेकर खुद कांग्रेस और गांधी परिवार की विश्वसनीयता पर सवाल हैं. साल 2008 में अपनी मां सोनिया गांधी के साथ चीन दौरे पर जिनपिंग की मौजूदगी में कौन सा ड्राफ्ट साइन किया गया. ये देश को अब तक पता नहीं चला है. जब डोकलाम में भारत और चीन के बीच गलवान जैसी स्थिति थी तब राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ क्या गुफ्तगू कर रहे थे इसे लेकर भी सवाल बने हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: चीन के बहकावे में आकर बहुत बड़ी गलती कर रहा है नेपाल, हो जाएगी मुश्किल!

इसे भी पढ़ें: LAC पर भारत के तेवर के आगे झुका चीन: पूर्वी लद्दाख में टकराव कम करने पर सहमति

ट्रेंडिंग न्यूज़