विकास दुबे की गिरफ्तारी पर यूपी कांग्रेस को शंका, नरोत्तम मिश्रा की सक्रियता पर सवाल

कानपुर में पुलिस पर भीषण हमला करना वाला दुर्दांत अपराधी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विकास दुबे की गिरफ्तारी की जानकारी दी. कांग्रेस ने विकास दुबे और नरोत्तम मिश्रा पर कई आशंकाएं जाहिर की हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 9, 2020, 12:41 PM IST
    • विकास दुबे की गिरफ्तारी पर यूपी कांग्रेस को शंका
    • एनकाउंटर से बचाने के लिए हुई गिरफ्तारी
विकास दुबे की गिरफ्तारी पर यूपी कांग्रेस को शंका, नरोत्तम मिश्रा की सक्रियता पर सवाल

भोपाल: विकास दुबे आज उज्जैन में महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया. अब उसे उत्तरप्रदेश पुलिस को सौंपा जाएगा. इस बीच कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा और विकास दुबे के बीच मिलीभगत होने का आरोप लगाया जाए और कई सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बिना नाम लिए मध्यप्रदेश भाजपा और सरकार पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं.

एनकाउंटर से बचाने के लिए हुई गिरफ्तारी

कांग्रेस ने एक ट्वीट में लिखा है कि मध्यप्रदेश के वर्तमान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा विधानसभा चुनावों में कानपुर क्षेत्र के प्रभारी थे. वही टीवी पर सबसे पहले बयान देने आए. दाल में कुछ काला की बात ही छोड़िए पूरी दाल ही काली है. कांग्रेस को शक है कि नरोत्तम मिश्रा और विकास दुबे में मिलीभगत है और उसे एनकाउंटर से बचाने के लिए उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवाया है.

कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने के मुख्य आरोपी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है. विकास दुबे को महाकाल थाने में रखा गया है. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम उज्जैन रवाना हो गई है. 

उज्जैन के डीएम आशीष सिंह का कहना है कि आज सुबह एक संदिग्ध शख्स को महाकाल मंदिर परिसर में देखा गया. उसने मंदिर के दर्शन को लेकर एक दुकानदार से जानकारी ली थी. दुकानदार को शक हुआ. इसके बाद दुकानदार ने गार्ड को बताया और गार्ड की मदद से उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़