UP: सरकारी नौकरी में संविदा पर भर्ती कोरी अफवाह, डिप्टी सीएम ने बताया विपक्ष की साजिश

हाल ही में कथित तौर पर सामने आया था कि योगी सरकार यूपी में समूह ख और ग की सरकारी नौकरियों (Government Jobs) में 5 साल संविदा पर रखे जाने का प्रस्ताव दिया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि योगी सरकार नौकरियों में कोई नए नियम लागू नही करने जा रही है. 5 साल की संविदा और 50 साल में रिटायरमेंट की बातें कोरी अफवाह है

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 19, 2020, 03:16 PM IST
    • योगी सरकार नौकरियों में कोई नए नियम लागू नही करने जा रही हैः डिप्टी सीएम
    • 50 साल में रिटायरमेंट की बातें कोरी अफवाह है और मुद्दाविहीन विपक्ष कर रहा है गुमराह
UP: सरकारी नौकरी में  संविदा पर भर्ती कोरी अफवाह, डिप्टी सीएम ने बताया विपक्ष की साजिश

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बीते पांच दिन से बवाल काट रहा है. पांच साल संविदा और 50 साल में रिटायरमेंट मामले में सरकार का चौतरफा विरोध किया जा रहा है. इस मामले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. डिप्टी सीएम का कहना है कि योगी सरकार नौकरिय़ों में कोई नए नियम लागू करने नहीं जा रही है. उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश बताया है. 

प्रदेश में हो रहा है भर्ती के नए नियमों का विरोध
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में कथित तौर पर सामने आया था कि योगी सरकार यूपी में समूह ख और ग की सरकारी नौकरियों (Government Jobs) में 5 साल संविदा पर रखे जाने का प्रस्ताव दिया है.

इसके बाद ही अभ्यर्थी मूल्यांकन के आधार पर परमानेंट हो सकेंगे. इस प्रस्ताव के सामने आते है कि युवा और विपक्षी दल धरना-प्रदर्शन पर उतर आए थे. 

डिप्टी सीएम ने दिया बयान
अब यह बवाल बढ़ने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि योगी सरकार नौकरियों में कोई नए नियम लागू नही करने जा रही है. 5 साल की संविदा और 50 साल में रिटायरमेंट की बातें कोरी अफवाह है और मुद्दाविहीन विपक्ष युवाओं को अफवाह से गुमराह कर रहा है. 

इस मामले में  उन्होंने कहा कि सरकार ने न तो इस तरह का कोई फैसला लिया है और न ही भविष्य में ऐसा करने का फिलहाल कोई विचार है. सरकार किसी भी भर्तियों में कोई बदलाव नहीं करेगी और न ही भविष्य में ऐसा करने का कोई विचार है. युवाओं को संबोधित कर उन्होंने कहा कि किसी के भी बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाए. इसकी तैयारी भी की जा रही है. 

यह भी पढ़िएः Love Zihad व धर्मांतरण पर योगी सरकार सख्त, लाने जा रही है अध्यादेश

 

ट्रेंडिंग न्यूज़