पटना: बिहार की राजनीति में अक्सर ये देखने को मिला है कि नीतीश कुमार के लिए उनका सम्मान बहुत प्रिय है. नीतीश ने एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार इसका सबूत भी पेश किया है. लेकिन इस बार के चुनाव में NDA को पूर्ण बहुमत मिला. नीतीश कुमार के चेहरे पर NDA ने चुनाव लड़ा था और जीत के बावजूद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर नहीं विराजना चाहते थे. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है?
नीतीश कुमार को नहीं चाहिए CM की कुर्सी
दरअसल, रविवार को पटना में NDA विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाना था. लेकिन इस बैठक में खुद नीतीश कुमार ने ये अपील कर दी कि वो बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं.
निश्चित तौर पर ये जानकारी बेहद चौंकाने वाली है, लेकिन ज़ी मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान ऐसा ही कुछ हुआ. कि NDA की बैठक में नीतीश कुमार ने फिर सीएम नहीं बनने की बात कर दी थी. भाजपा विधायकल कृष्ण कुमार मंटू ने इस बात का खुलासा किया है.
भाजपा विधायक का बहुत बड़ा दावा
भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू का बड़ा बयान सामने आया है. विधायक ने ये दावा किया है कि आज की बैठक में नीतीश कुमार ने खुद सीएम नहीं बनने की अपील की. नीतीश कुमार ने कहा था कि भाजपा का कोई नेता मुख्यमंत्री बने. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुरोध को सर्वसम्मति से खारिज किया गया. विधायक ने ये भी बताया कि नेताओं और विधायकों के कहने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माने.
नीतीश कुमार ने क्यों किया था इंकार?
वाकई ये बहुत बड़ा सवाल है कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद को अपनाने से क्यों इंकार किया था. ऐसी क्या वजह है, जिसके चलते नीतीश कुमार सीएम नहीं बनना चाहते थे? इस सवाल का जवाब है चुनावी नतीजे.. जी हां, बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में नीतीश कुमार की पार्टी JDU को सिर्फ 43 सीटों पर ही जीत हासिल हो पाई है. जबकि, चुनाव में भाजपा और जेडीयू ने बराबर सीटों पर चुनाव लड़ा था.
भाजपा ने चुनावी नतीजों में 74 सीटों पर जीत दर्ज किया है. जबकि जेडीयू को सिर्फ 43 सीटें ही नसीब हुई. भले ही NDA को नतीजों में पूर्ण बहुमत मिला हो, लेकिन नीतीश कुमार के लिए ये किसी हार से कम नहीं है. ये एक बड़ी वजह हो सकती है कि नीतीश कुमार सीएम पद को नहीं अपनाना चाहते हो. क्योंकि पहले भी नीतीश कुमार ने CM की कुर्सी के प्रति मोह से ज्यादा आत्मसम्मान को अहमियत दी है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234