Ayodhya Ram Mandir: 'सियावर रामचंद्र की जय' से शुरू किया पीएम मोदी ने अपना भाषण, कहा- आज हमारे राम आ गए

PM Modi Speech in Ayodhya: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं. पीएम मोदी देश को संबोधित करते हुए कहते हैं, 'आज हमारे राम आ गए हैं. सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं.'

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 22, 2024, 03:03 PM IST
  • अयोध्या राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह हुआ
  • पीएम मोदी ने किया देशवासियों को संबोधन
Ayodhya Ram Mandir: 'सियावर रामचंद्र की जय' से शुरू किया पीएम मोदी ने अपना भाषण, कहा- आज हमारे राम आ गए

PM Modi Speech in Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पूरा हो गया है. पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं. पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'आज हमारे राम आ गए हैं. सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं.'

पीएम मोदी ने 22 जनवरी को एक बेहद खास दिन बताते हुए समस्त देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, '22 जनवरी, 2024 का ये सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है. ये कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं, बल्कि ये एक नए कालचक्र का उद्गम है.'

अब टेंट में नहीं रहेंगे राम
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे. हमारे रामलला अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास और अपार श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है, इसकी अनुभूति देश के, विश्व के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. ये क्षण आलौकिक है, ये पल पवित्रतम है.

पीएम मोदी ने मांगी माफी
PM मोदी ने कहा, 'मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं. हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे.'

भारतीय संविधान में राम
पीएम मोदी ने कहा, 'भारत के संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं. संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली. मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका का, जिसने न्याय की लाज रख ली.'

पूरा देश आज दीपावली मना रहा
पीएम कहते हैं, 'आज गांव-गांव में एक साथ कीर्तन, संकीर्तन हो रहे हैं. आज मंदिरों में उत्सव हो रहे हैं, स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं, पूरा देश आज दीपावली मना रहा है. आज शाम घर-घर राम ज्योति प्रज्वलित करने की तैयारी है.'

राम रस निरंतर बहता रहेगा!
PM मोदी ने कहा, 'हर युग में लोगों ने राम को जीया है. हर युग में लोगों ने अपने-अपने शब्दों में, अपनी तरह से राम को अभिव्यक्त किया है. यह राम रस जीवन प्रवाह की तरह निरंतर बहता रहता है. पीएम मोदी ने आने कहा, 'राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं, राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं, राम भारत की चेतना हैं, राम भारत का चिंतन हैं, राम भारत की प्रतिष्ठा हैं, राम भारत का प्रताप हैं, राम प्रभाव हैं, राम प्रवाह हैं, राम नेति भी हैं, राम नीति भी हैं, राम नित्यता भी हैं, राम निरंतरता भी हैं, राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं इसलिए जब राम की प्रतिष्ठा होती है तो उसका प्रभाव शताब्दियों तक नहीं होता उसका प्रभाव हज़ारों वर्षों तक होता है.'

 

याद रहेंगे लोग
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'आज मैं पूरे पवित्र मन से महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है. यह सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को एक कालजयी पथ के शिल्पकार के रूप में चुना गया है. हजारों वर्ष बाद की पीढ़ी राष्ट्र निर्माण के हमारे आज के कार्यों को याद करेगी इसलिए मैं कहता हूं यही समय है, सही समय है.'

भाषण के बाद पीएम ने किया अभिवादन
 

पीएम नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहुंचे अतिथियों का अभिवादन किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा और उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी उपस्थित लोगों में शामिल थे.

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़