Ram Mandir Nearest Railway Station: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में एक महीने से भी कम समय रह गया है. 22 जनवरी को एक भव्य समारोह के साथ नवनिर्मित मंदिर के खुलने पर देश और दुनिया भर से लाखों भक्तों के आने की उम्मीद है. अब अयोध्या का रेलवे स्टेशन अधिक व्यस्त होने वाला है और 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसके उद्घाटन होना है.
रेलवे स्टेशन का ही तीर्थयात्रियों और विजिटर द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला है. ऐसे में विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ बड़े पैमाने पर स्टेशन को नया रूप दिया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में अयोध्या रेलवे जंक्शन के माध्यम से देश भर के भक्त रामलला के दर्शन करने आएंगे. हाल ही में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले स्टेशन का नाम अयोध्या धाम जंक्शन का कर दिया गया है.
राम मंदिर के बहुत पास है अयोध्या धाम स्टेशन
दूर-दूर से पधारने वाले लोगों के लिए राम मंदिर जाने के लिए सबसे आसान और नजदीक जरिया अयोध्या धाम स्टेशन होने वाला है. स्टेशन को 1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. इसे त्रेता युग को दिखाने वाले स्थल के रूप में बनाया गया है. अयोध्या धाम से राम मंदिर लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर है.
स्टेशन पर आए लोगों को सभी प्रकार की सुविधा मिलेंगी. अयोध्या धाम स्टेशन 144 मीटर लंबा, 44 मीटर चौड़ा और 11.7 मीटर ऊंचा होगा. इसमें तीन मंजिलें (जी+2) होंगी और यह मंदिर शहर के महत्व के अनुरूप त्रेता युग की महिमा को दर्शाएगा. स्टेशन में देश का सबसे बड़ा कॉन्कोर्स होगा और छत का डिजाइन कमल की पंखुड़ियों को देखते हुए बनाया गया है.
भगवान राम के चित्र मंदिर परिसर की शोभा बढ़ाएंगे. मंदिर का केंद्रीय गुंबद भगवान राम के मुकुट से प्रेरित है. जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार के अनुसार, स्टेशन राम मंदिर के अग्रभाग जैसा होगा और अयोध्या के महत्व को प्रतिबिंबित करेगा.
भक्त ध्यान दें सुविधाओं पर
स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं में बहुत बड़ा वेटिंग स्थल होगा, शौचालय, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं भी शामिल होंगी. इसमें दूर-दराज के शहरों और यहां तक कि देशों से पवित्र शहर में आने वाले लोगों की मदद के लिए एक पर्यटक सूचना केंद्र होगा. वहीं, प्रधानमंत्री दिल्ली के आनंद विहार जंक्शन के लिए अयोध्या धाम से ही एक नई वंदे भारत को भी हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही अमृत भारत ट्रेन भी रवाना की जाएगी.
राम मंदिर तक पहुंचने के कई यातायात साधन उपलब्ध हैं. इसके साथ ही लखनऊ, दिल्ली, गोरखपुर समेत कई और बड़े शहरों से अयोध्या के लिए सीधी बस की भी सर्विस उपलब्ध है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.