Ram Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वारानंद बोले- ‘मैं एंटी मोदी नहीं, उनका प्रशंसक हूं’

Shankaracharya Avimukteshwaranand: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने देश के प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कहा है कि वो एंटी मोदी नहीं है, बल्कि वह उनके प्रशंसक  हैं.

Written by - Ansh Raj | Last Updated : Jan 22, 2024, 08:24 AM IST
Ram Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वारानंद बोले- ‘मैं एंटी मोदी नहीं, उनका प्रशंसक हूं’

Ram Mandir Opening Ceremony: सोमवार यानी की आज भगवान राम अपनी जन्मभूमि पर विराजेंगे. प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त भी आज ही के दिन है. रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या सज के तैयार है. हर किसी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था, अब वो घड़ी दूर नहीं, जब लोगों की यह चाहत भी पूरी हो जाएगी और वो अयोध्या नगरी गर्भगृह में श्री राम के दर्शन कर आशीर्वाद ले सकेंगे. वहीं भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) को लेकर कई तरह की भी बयान बाजी सामने आ रही हैं. रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विरोध करने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के सुर भी अब बदलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मैं एंटी मोदी नहीं, उनका प्रशंसक हूं’

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर लगातार सवाल उठाने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बोल अब बदलते दिख रहे हैं... रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपने बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शंकराचार्य का एक औअर बयान सामने आया है. शंकराचार्य ने मीडिया से बात करते
हुए कहा कि वो मोदी विरोधी नहीं बल्कि उनके प्रशंसक हैं. इतना ही नहीं शंकराचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुओं को आत्म-जागरूक बनाया है, जो छोटी बात नहीं है. शंकराचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही हिंदुओं का स्वाभिमान जागा है और यह कोई छोटी बात नहीं है. 
 
शंकराचार्य क्यों आए थे सुर्ख़ियों में?
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कुछ दिन पहले भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि जब मंदिर पूर्ण रूप से बनकर तैयार नहीं हुआ है, तो प्राण प्रतिष्ठा कैसे? शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने यह भी कहा था कि वो पीएम मोदी के हितैषी हैं, इसलिए सलाह दे रहे हैं कि शास्त्र सम्मत कार्य करें. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़