Daily Horoscope में जानिए आज क्या कह रही हैं आपकी राशियां

कर्क राशि वालो के भाग्य में आज सुखों में वृद्धि होगी तो वहीं वृश्चिक राशि वालों का आज तनाव बढ़ सकता हैं. कुंभ राशि वालों की व्यावसायिक योजनाएं सफल होंगीं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 30, 2021, 07:16 AM IST
  • सिंह राशि वाले आज कटु शब्दों का प्रयोग न करें
  • धनु राशि के लिए आज का दिन सुखद साबित होगा
Daily Horoscope में जानिए आज क्या कह रही हैं आपकी राशियां

नई दिल्लीः आज शनिवार 30 जनवरी है. माघ मास की शुरुआत हो चुकी है. आज के दिन का पंचांग आपके लिए सौभाग्य योग लेकर आया है. इस योग में आप कोई भी शुभ, पुण्य फलों वाला काम करेंगे तो उसका फल लंबे समय तक मिलेगा. इसके अलावा राशियों का प्रभाव भी आपके प्रत्येक दिन पर पड़ता है. किस जातक की राशि आज कैसी है और क्या है उसका फलादेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-

मेष- आज नुकसान के योग हैं. आज मित्र का सहयोग लाभ करेगा. यात्राएं लाभ करा सकती हैं. नए निवेश से बचना उचित होगा साथ ही अपनी कुंडली का हाल जानने के लिए स्क्रीन पर फ्लैश हो रहे हमारे नंबर पर व्हाट्सएप करें. 
वृष- आज घरेलू जिम्मेदारी बढ़ेगी. मानसिक तनाव से राहत मिलेगी तथा मन प्रसन्न रहेगा. शांत रहकर ही कार्य करेंगे तभी कार्य ठीक से पूरा होगा. 
मिथुन- आज जल्दबाजी से परेशानी होगी. कार्य ठीक से पूरे नहीं होंगे. हरे रंग से लाभ के योग हैं. काले के कारण नुकसान होगा. 

कर्क- आज सुखों में वृद्धि होगी, किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी. स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना. जिद न करें.
सिंह- आज कटु शब्दों का प्रयोग न करें. दुश्मनों की संख्या में इजाफ़ा होगा. किसी बड़े के कारण लाभ होगा. हनुमान जी की आराधना करें.
कन्या- आज आज यश प्राप्ति के योग हैं पर साथ ही बैचेनी भी बढ़ सकती है, आज आपके अपने धोखा दे सकते हैं, सतर्क रहें. ज्यादा विश्वास न करें.

तुला- आज संपर्कों का लाभ मिलेगा. आगे बढ़ने के लिए रास्ता मिलेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा धन वृद्धि के अवसर आएगें. काले वस्त्र न पहनें. 
वृश्चिक- आज तनाव बढ़ सकता हैं. आज पुराने काम बनते नजर आएंगे. लाभ के योग हैं. शांत रह कर कार्य करें. 
धनु-  आज का दिन सुखद साबित होगा. कोई गिफ़्ट मिलेगा. नौकरी में उन्नति तथा स्थान परिवर्तन के योग हैं. भोजन का पहला ग्रास कौए के लिए निकालें.

मकर- कुंडली देखकर लग रहा है कि आज काम बनने के योग हैं. ग्राहक परेशान कर सकते हैं. आज मुकदमों में विजयी होंगे, शत्रु मुंह की खाएंगे. उड़द का दान करें.
कुंभ- आज व्यावसायिक योजना सफल होगी. धन लाभ के अवसर मिलेगें. आज शांत रहें. अन्यथा सेहत बिगड़ सकती है. गुड़ का दान करें. 
मीन-  आज व्यवसाय में सुधार होगा, पर घर में तनाव होगा. जीवन-साथी परेशान करेगा पर मित्रों का सहयोग मिलेगा. हनुमान जी की आरती करें.

यह भी पढ़िएः अगर आज देखा है यह सपना तो समझिए होगा  शुभ-लाभ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़