नई दिल्लीः आज बुधवार को 03 फरवरी की तारीख आपके लिए नया दिन लेकर आई है. माघ मास को पवित्र माना जाता है, इसके साथ ही इस माह में कई आध्यात्मिक त्योहार भी पुण्य का अवसर देते हैं. आज भगवान गणेश की पूजा का भी विशेष दिन है. इसके अलावा माघ मास गंगा स्नान और ध्यान के लिए भी उचित माह है.
पुराणों में माघ मास का बहुत महत्व बताया गया है. मान्यता है कि संसार को रस, ज्ञान और शांति जैसी निधियां इसी मास में प्राप्त हुई थीं. भारतीय ज्योतिष परंपरा में पंचांग का बहुत महत्व है. इसके अनुसार निर्धारित तिथि व शुभ मुहूर्त में किसी कार्य की पूर्ति करने जरूर फल मिलता है और मनोकामना पूरी होती है. आज के पंचांग में क्या है विशेष, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य-
दिन- बुधवार
मास- माघ मास
तिथि- कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि (दोपहर तक, इसके बाद सप्तमी तिथि है)
आज का नक्षत्रः चित्रा नक्षत्र, शूल योग
आज का शुभ मुहूर्त
आज दोपहर 1:48 से 02:11तक. इस समय में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है. इसके बाद भद्रा आरम्भ हो जाएगी.
आज का राहुकालः आज दोपहर 12:04 से दोपहर 1:24 तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान आपको कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.
क्या है चित्रा नक्षत्र
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार आकाश मंडल में 14वां नक्षत्र चित्रा है. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग साहसी और उर्जावान होते हैं. इन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलती है उसे बखूबी निभाने की कोशिश करते हैं. इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति के विषय में कहा जाता है कि यह अपने जन्म स्थान से दूर जाकर अधिक प्रसिद्धि और धन-वैभव प्राप्त करते हैं.
इस नक्षत्र में स्वास्थ्य संरक्षण, नए वस्त्र खरीदना, घर की मरम्मत, घर की रचना, कला और शिल्प, यांत्रिक गतिविधियां, प्रदर्शन, साज-सज्जा, आध्यात्मिक अभ्यास आदि कार्य किए जाते हैं. यह शुभ होते हैं. इस दौरान विवाह संबंध से बचना चाहिए.
जानिए शूल योग के बारे में
ज्योतिष कहता है कि शूल योग में किए जाने वाले हर कार्य में दुख ही मिलता है. इस योग में कोई भी काम शुरू करने पर कभी भी सुख की प्राप्ति हो ही नहीं सकती. वैसे तो इस योग में कोई काम कभी पूरा होता ही नहीं परंतु यदि अनेक कष्ट सहने पर पूरा हो भी जाए तो शूल की तरह हृदय में एक चुभन सी पैदा करता रहता है. अत: कभी भी इस योग में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़िएः सपने में देखा है ऐसा आलिंगन तो आज फूंक-फूंक कर रखें कदम!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.