Daily Panchang 18 फरवरी 2021, आज कीजिए माता शीतला की पूजा

आज शीतला षष्ठी व्रत भी है. माता शीतला का पूजन कर स्वस्थ्य की कामना की जाती है. आज षष्ठी तिथि उदया तिथि में है जो कि सुबह 8:15 बजे तक ही रहने वाली है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 18, 2021, 07:08 AM IST
  • दोपहर 12:14 से 12:56 तक शुभकार्य के लिए शुभ मुहूर्त है
  • आज दोपहर 01:58 मिनट से दोपहर 03.22 तक राहुकाल है
Daily Panchang 18 फरवरी 2021, आज कीजिए माता शीतला की पूजा

नई दिल्लीः आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी उदया तिथि है. आज 18 फरवरी 2021 और दिन गुरुवार है. आज शीतला षष्ठी का व्रत है. मां शीतला का पूजन कर स्वास्थ्य की कामना की जाती है.

इसके अलावा गुप्त नवरात्र भी चल रहे हैं. माता की विशेष पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. क्या है पंचांग में खास बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य

मास- माघ मास
दिन-
गुरुवार
तिथि- शुक्ल पक्ष, उदया षष्ठी तिथि (सिर्फ 8:15 तक, इसके बाद सप्तमी तिथि)
आज का व्रत- शीतला षष्ठी, मां शीतला का पूजन कर स्वस्थ्य की कामना की जाती है. 
आज का व्रत- गुप्त नवरात्र का छठवां-सातवां दिन (सप्तमी तिथि 8:15 के बाद)

आज का नक्षत्र- भरणी नक्षत्र  
आज का योग- ब्रह्न योग

आज का शुभ मुहूर्त- आज 12:14 से 12:56 तक शुभ मुहूर्त. इस समय में कोई भी काम करना शुभ फलदायक होता है.
आज का राहुकाल- आज दोपहर 01 बजकर 58 मिनट से दोपहर 03.22 तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान आपको कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़िएः Astrology Remedies: अगर नहीं चल रहा आपकी भी दुकान का काम, तो जल्द करें यह आसान उपाय

जानिए, भरणी नक्षत्र
नक्षत्रों की कड़ी में भरणी को द्वितीय नक्षत्र माना जाता है. इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र ग्रह होता है. जो व्यक्ति भरणी नक्षत्र में जन्म लेते हैं वे सुख सुविधाओं एवं ऐसो आराम चाहने वाले होते हैं. इनका जीवन भोग विलास एवं आनन्द में बीतता है. ये देखने में आकर्षक व सुन्दर होते हैं. इनका स्वभाव भी सुन्दर होता है जिससे ये सभी का मन मोह लेते हैं.

इनके जीवन में प्रेम का स्थान सबसे पहले होता है. इनके हृदय में प्रेम तरंगित होता रहता है. आमतौर पर ये विवाद से दूर रहते हैं फिर भी अगर विवाद की स्थिति बन ही जाती है तो उसे प्रेम और शान्ति से सुलझाने का प्रयास करते हैं. अगर विरोधी या विपक्षी बातों से नहीं मानता है तो उसे अपनी चतुराई और बुद्धि से पराजित कर देते हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़