नई दिल्लीः सपनों की दुनिया बड़ी अजीब होती है सपने में जो मिलता है वो खो जाता है और जो जाता है वो मिलने वाला होता है.उन पर आपका बस नहीं बस बुरे सपने देखिए तो किसी को बता दीजिए. अच्छे सपने देखिए तो छुपा लीजिए. मान्यता है कि रात की गहरी नींद में आने वाले हमारे सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं.
इसके अलावा यह हमारी किसी दबी हुई इच्छा को भी सामने लाते हैं. बिल्कुल ब्रह्न मुहूर्त में देखा गया स्वप्न अपना फल जरूर देता है, ऐसी मान्यता है. आज के स्वप्न के विषय में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य.
सपने में तीतर देखना
सपने में तीतर देखना एक शुभ फलदायी स्वप्न होता है. इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही शुभ समाचार मिलने वाला है. यह शुभ समाचार आपके काम से मिलने वाली सफलता हो सकता है.
ऐसा भी हो सकता है कि तमाम चिंताएं जो आपको घेरे हुए थे वह सब अब आपके दूर उड़ जाएंगीं. इसलिए निश्चिंत रहें और चैन की नींद लें. महादेव को जल चढ़ाकर धन्यवाद दें.
सपने में तलवार लिए व्यक्ति देखना
अगर आपने सपने में तलवार लिए व्यक्ति देखा है तो ये ठीक नहीं है. यह एक बहुत अशुभ संकेत है. इसका अर्थ है कि आपका किसी से झगड़ा होने वाला है.
इस स्वप्न से आपको संकेत मिल चुका है आने वाला समय कष्टदायक हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपना कार्य-व्यवहार सुधारें और अपने मत और विचार पर नजर डालें.
यह भी पढ़िएः सपने में दांत गिरता दिखे तो संभल जाएं नहीं तो होगा बुरा असर!
सपने में चूहे ने काट खाया है
अगर आपने सपने में देखा है कि आपको चूहे ने काट लिया है तो निश्चिंत रहें. यह एक शुभ स्वप्न है. इसका अर्थ है कि आप किसी दुर्घटना के शिकार होने वाले थे और बच गए हैं. इसका यह भी अर्थ है कि दुर्घटना होने पर भी आप बच पाएंगे.
दोनों ही तरह से यह शुभ स्वप्न है, लेकिन फिर भी आप सावधानी बरतते रहे हैं. दुर्घटना होने पर बच जाने का गुमान न करें. सुरक्षित ही रहें.
आसमान में तारे छूना
अगर आपने सपने में आसमान के तारों को छुआ है तो निश्चिंत हो जाए. यह सपना आपकी मेहनत सफल होने की ओर संकेत करता है. यह बताता है कि आपके जीवन में बड़ा बदलाव होने वाला है. यह आपको निकट भविष्य में बड़ा सम्मान मिलने की ओर संकेत कर रहा है.
समझ जाएं कि आपके परिश्रम की दिशा सही है और इसका सुखद फल आपको मिलने वाला है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.