Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें कहां और कब दिखेगा

सूर्य ग्रहण की शुरुआत 4 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 49 मिनट से होगी और इसकी समाप्ति दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर होगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 30, 2021, 05:39 PM IST
  • ग्रहण की शुरुआत सुबह 10 बजकर 49 मिनट से होगी
  • इसकी समाप्ति दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर होगी
Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें कहां और कब दिखेगा

नई दिल्ली: Surya Grahan 2021- वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर यानी शनिवार को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा. इस अद्भुत खगोलीय घटना को देखने के लिए दुनिया भर के लोग इंतजार कर रहे हैं.

10 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगा ग्रहण
इस सूर्य ग्रहण की शुरुआत 4 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 49 मिनट से होगी और इसकी समाप्ति दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर होगी. सूर्य ग्रहण की कुल अवधि चार घंटे की होगी.

भारत में सूतक मान्य नहीं होगा
यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इसलिए सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. वैसे सूर्य ग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले ही लग जाता है.

सूर्य ग्रहण को दक्षिण अमेरिका, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया,अटलांटिक के दक्षिणी भाग और दक्षिण अफ्रीका में देखा जा सकेगा.

इसलिए अशुभ है यह ग्रहण
पिछले चंद्र ग्रहण (19 नवंबर) और अगले सूर्य ग्रहण (4 दिसंबर) के बीच काफी कम समय है इसलिए इसे अशुभ माना जाता है. दोनों के बीच मात्र 15 दिन का अंतराल है.

क्या होता है सूर्य ग्रहण
जब चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है और पृथ्वी से देखने पर सूर्य पूर्ण या आंशिक रूप से ढक जाता है, तब सूर्यग्रहण लगता है. जबकि हिंदू धार्मिक मान्‍यताओं के अनुसार, इस समय राहु और केतु की बुरी छाया धरती पर पड़ती है, जिससे ग्रहण लगता है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: ओमिक्रॉन संकट के बीच क्या भारतीय टीम जाएगी दक्षिण अफ्रीका? विदेश मंत्रालय ने दी बड़ी Update

आशिंक सूर्य ग्रहण को 'खण्डग्रास ग्रहण' भी कहते हैं.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़