I'Day: वो ऐतिहासिक सीरीज जब भारतीय टीम ने तोड़ा था 72 सालों का दुर्भाग्य, जानें कब हासिल की थी 15 अगस्त पर पहली जीत

75th Independence Day: आज (15 अगस्त) हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस खास मौके पर देश भर में जश्न का माहौल है. हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम और आजादी की तारीख का रिश्ता पहले 72 सालों तक कुछ खास नहीं रहा था और इस तारीख के दौरान खेले गये मैचों में या तो उसे हार का सामना करना पड़ा था या फिर वो मैच से पूरी तरह से बाहर रहे थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 15, 2022, 08:03 AM IST
  • आजादी के 72 सालों तक भारत को नहीं मिली थी जीत
  • कोहली-अय्यर ने दिलाई थी ऐतिहासिक जीत
I'Day: वो ऐतिहासिक सीरीज जब भारतीय टीम ने तोड़ा था 72 सालों का दुर्भाग्य, जानें कब हासिल की थी 15 अगस्त पर पहली जीत

75th Independence Day: आज (15 अगस्त) हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और इस खास मौके पर देश भर में जश्न का माहौल है. हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम और आजादी की तारीख का रिश्ता पहले 72 सालों तक कुछ खास नहीं रहा था और इस तारीख के दौरान खेले गये मैचों में या तो उसे हार का सामना करना पड़ा था या फिर वो मैच से पूरी तरह से बाहर रहे थे. इतना ही नहीं 15 अगस्त की तारीख के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को उसकी सबसे शर्मनाक हार का भी सामना करना पड़ रहा था.

आजादी के 72 सालों तक भारत को नहीं मिली थी जीत

आजादी के पर्व के दौरान अगर किसी खिलाड़ी को अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है तो वो अपने आप में गौरव की बात होती है लेकिन अगर जीत नहीं मिलती हैं तो खुशियां थोड़ी फीकी लगने लगती है. आजादी के अमृतमहोत्सव पर हम आपको भारतीय टीम की उस ऐतिहासिक जीत के बारे में बताने जा रहे हैं जब उसे पहली बार आजादी का पर्व जीत के जश्न के साथ मनाने का मौका मिला था.

2019 के वनडे विश्वकप में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के लिये वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंची थी. इस दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज का आखिरी मैच 14 अगस्त को खेला गया था लेकिन भारत ने इसे जीत के साथ 15 अगस्त को खत्म किया.

कोहली-अय्यर ने दिलाई थी ऐतिहासिक जीत

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने देश को पहली बार आजादी के दिन जीत का जश्न मनाने का मौका दिया. पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर खेले गये इस मैच में बारिश का दखल देखने को मिला था जिसके चलते वेस्टइंडीज की टीम ने सिर्फ 35 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 240 रन का स्कोर खड़ा किया. हालांकि डकवर्थ लुईस नियम के तहत स्कोर रिवाइज हो गया और भारत को जीत के लिये 255 रनों का लक्ष्य दिया.

जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली (114) और श्रेयस अय्यर (65) की पारियों के दम पर इसे 32.3 ओवर में हासिल कर डाला और भारत को 15 अगस्त के दिन पहली जीत दिलाई. इस मैच से पहले भारत आजादी या उसके आस-पास खेले गये मैचों में कभी जीत हासिल नहीं  कर सका था.

लॉर्ड्स में भी भारतीय टीम ने रचा इतिहास, 151 से जीता था मैच

इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिये मायने बदल गये और जब 2021 में उसका सामना इंग्लैंड से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हुआ तो उसने 16 अगस्त को 151 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. 12-16 अगस्त तक खेले गये इस मैच में भारतीय टीम एक समय हार की कगार पर थी लेकिन मैच के आखिरी दिन भारत ने शानदार गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की.

इसे भी पढ़ें- जब IPL में जीरो पर आउट हो रहा था दिग्गज तो टीम मालिक ने मारा था चांटा, अब खुलासा होने पर जानें क्या बोली BCCI

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़