नई दिल्लीः Pakistan's first Hindu cricketer: आमतौर पर जब क्रिकेट में जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेले जाते हैं, तो वे काफी रोमांचक होते हैं. भारत-पाक मैच में रोमांच का ये तड़का आज से ही नहीं, बल्कि बहुत पहले से लगता आया है. दोनों टीमें एक-दूसरे की धुर विरोधी टीमें हैं. भारत की ओर से तो आपने इंटरनेशनल मैच में कई सारे मुस्लिम खिलाड़ियों को खेलते देखा होगा, लेकिन क्या आपको पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले हिंदू खिलाड़ियों के बारे में पता है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.
दो हिंदू खिलाड़ी रह चुके हैं पाकिस्तान का हिस्सा
बात अगर पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले हिंदू खिलाड़ियों की करें, तो अभी तक के इतिहास में महज दो ही खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जो इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान का हिस्सा रह पाए हैं. इनमें पहला नाम अनिल दलपत सोनवारिया का आता है. अनिल दलपत सोनवारिया का जन्म सिंध प्रांत में हुआ था. हालांकि, उनके पूर्वज सूरत से आकर कराची में बस गए थे. अनिल दलपत सोनवारिया ने साल 1976-77 के सीजन में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.
इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू
वहीं, इंटरनेशनल मैच में अनिल दलपत सोनवारिया ने 2 मार्च 1984 को कराची के नेशनल स्टेडियम में जहीर अब्बास की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उस मैच को पाकिस्तान की टीम जीत गई थी. इसमें अनिल दलपत का अहम योगदान रहा था. उनकी शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था.
'इमरान खान की वजह से नहीं खेल पाए आगे'
अनिल दलपत ने अपने एक बयान में बताया था कि इमरान खाने की वजह से वे उतना मैच नहीं खेल पाए, जितना खेलने के वे हकदार थे. साल 2002 में अपने दिए इंटरव्यू में अनिल दलपत ने कहा था, इमरान खान के वजह से मैं उतना इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाया, जितना का मैं हकदार था. इमरान और मोहम्मद भाईयों के बीच चल रहे झगड़े के कारण मुझे बलि का बकरा बनाया गया. अगर मुझे सही से मौका दिया गया होता, तो वाकई मैं और खेलता.
कैसा रहा है अनिल दलपत का करियर
अपने पूरे करियर में अनिल दलपत पाकिस्तान के लिए 9 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. टेस्ट मैचों में 15.18 की औसत से उन्होंने कुल 167 रन बनाए. इनमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है. वहीं, वनडे में महज 87 रन ही बना पाए. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 17 अक्टूबर 1986 को पेशावर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. अनिल दलपत के अलावा दानिश कनेरिया भी पाकिस्तान की ओर से खेल चुके हैं. दानिश कनेरिया रिश्ते में अनिल दलपत के चचेरे भाई हैं. इनके अलावा अनील के दो चचेरे भाई भरत कुमार और महेंद्र कुमार भी पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः शाहीन शाह अफरीदी को इस दिग्गज ने लगाई लताड़, इस भारतीय प्लेयर से सीख लेने की दी नसीहत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.