नई दिल्ली: सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज सीतांशु कोटक को दो चार दिवसीय मैचों के बांग्लादेश दौरे पर भारत ए टीम का प्रभार दिया गया है.
NCA में बैटिंग कोच हैं सीतांशु कोटक
मीडिया एक रिपोर्ट के अनुसार, कोटक, जो बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बल्लेबाजी कोच भी हैं. उनके साथ दौरे पर एनसीए में तेज गेंदबाजी कोच ट्रॉय कोले और टी दिलीप भारत की सीनियर पुरुष टीम के फील्डिंग कोच हैं.
दो दशक लंबे करियर में सौराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी मैचों में 8061 रन बनाने वाले कोटक नवंबर-दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के अपने दौरे के दौरान इंडिया ए सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे और आयरलैंड जून में भारत के सीनियर पुरुषों के दौरे के लिए भी थे.
टी दिलीप निभाएंगे फील्डिंग कोच का जिम्मा
ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भारत के अभियान के बाद दिलीप एक छोटे ब्रेक पर थे. अब वह भारत ए टीम के साथ यात्रा करेंगे और फिर बांग्लादेश में टेस्ट के लिए सीनियर पुरुष टीम में शामिल होंगे. बांग्लादेश का भारत 'ए' दौरा 4 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ ओवरलैप कर रहा है.
मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बाकी वरिष्ठ खिलाड़ी न्यूजीलैंड में चल रही सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए ब्रेक दिए जाने के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 'ए' टीम के लिए कोचिंग टीम में बदलाव की जरूरत थी क्योंकि एनसीए प्रमुख लक्ष्मण, हृषिकेश कानिटकर और साईराज बहुतुले न्यूजीलैंड में सीनियर पुरुष टीम के साथ हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास, जो एनसीए स्टाफ का भी हिस्सा थे और इस साल की शुरूआत में वनडे विश्व कप में महिला टीम के बल्लेबाजी कोच थे, उनको 'ए' दौरे पर कोचिंग स्टाफ का हिस्सा नहीं बनाया गया था.
अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में बांग्लादेश जाएगी भारत ए टीम
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई द्वारा इस महीने की शुरूआत में आवेदन जमा करने की समय सीमा 28 नवंबर, शाम 6 बजे के साथ पांच सदस्यीय चयन समिति के उद्घाटन के लिए विज्ञापन देने के बाद उन्हें राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के लिए माना जाएगा.
बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व में भारत 'ए' टीम ने शनिवार को ढाका में छुआ और कॉक्स बाजार में अपना पहला प्रशिक्षण सत्र लिया, जो शेख कमल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक पहले चार दिवसीय मैच की मेजबानी करेगा.
दूसरा चार दिवसीय मैच, जिसमें चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और केएस भरत बांग्लादेश के खिलाफ भारत के सीनियर पुरुष दो टेस्ट से पहले 'ए' टीम का हिस्सा होंगे, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 6 से 9 दिसंबर से खेला जाएगा.
पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुममल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और अतीत सेठ.
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुममल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ, केएस भरत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव.
ये भी पढ़ें- IPL खेलना चाहते हैं कैमरून ग्रीन तो डेविड वार्नर ने किया आगाह, क्यों बोले- सावधान रहना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.