10 विकेट लेने के 18 दिन बाद एजाज पटेल ने दिया बड़ा रिएक्शन

पटेल ने कहा, "एक बार यह उपलब्धि हासिल करने के बाद वास्तव में मुझे एहसास हुआ कि यह मुकाम पाने वाले बेहद कम लोग हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 21, 2021, 10:01 PM IST
  • भारत के खिलाफ झटके थे 10 विकेट
  • मुंबई में पैदा हुए थे एजाज पटेल
10 विकेट लेने के 18 दिन बाद एजाज पटेल ने दिया बड़ा रिएक्शन

मुंबईः 18 दिन पहले न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में दस विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए थे.
मुंबई, जहां उनका जन्म हुआ था, वहीं के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान पटेल ने 47.5 ओवरों में सभी दस विकेट झटक लिए थे.

कहा- अविश्वसनीय उपलब्धि
एक साक्षात्कार में पटेल ने कहा, "अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल करने के दौरान एक विशेष क्लब में शामिल होने के बारे में ज्यादा नहीं सोचा था. मैंने इसके बारे में तब सोचना शुरू किया, जब मुझे नौवां विकेट मिला. ईमानदारी से कहूं तो, उस समय तक मैंने वास्तव में 10 विकेट लेने के बारे में नहीं सोचा था."

ऐसा करने वाले बहुत कम लोग
पटेल ने कहा, "एक बार यह उपलब्धि हासिल करने के बाद वास्तव में मुझे एहसास हुआ कि यह मुकाम पाने वाले बेहद कम लोग हैं. यह महसूस करना कि मैं उनमें से एक था, काफी अच्छा लगा. मुझे वास्तव में यह उम्मीद नहीं थी कि मैं दस विकेट लूंगा. लेकिन दस के साथ समाप्त करना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि थी.

ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: 140 विधानसभा में प्रचार करेंगे अमित शाह, ये है प्लानिंग

एजाज ने किया शानदार प्रदर्शन
मुंबई से पहले, पटेल ने बल्ले से कानपुर में न्यूजीलैंड के लिए पहला टेस्ट ड्रॉ कराने में निर्णायक भूमिका निभाई थी. ऑलराउंडर रचिन रवींद्र के साथ पटेल ने 23 गेंदों का सामना किया था और इस तरह से भारतीय मूल की जोड़ी ने मेजबान टीम को जीत से वंचित कर दिया था. पटेल ने उस समय की स्थिति को 'तनावपूर्ण' बताया, लेकिन परिणाम के बारे में न सोचने से उन्हें मदद मिली थी.

भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों से पहले पटेल ने आखिरी बार जून में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था. बाएं हाथ के स्पिनर को दौरे से पहले लाल गेंद से कुछ मैचों में खेलने की चिंता थी. लेकिन ऑकलैंड में अपने स्थानीय क्रिकेट क्लब में गेंदबाजी करने से उन्हें मदद मिली.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़