एन श्रीनिवासन की बेटी पाई गईं 'हितों के टकराव' की दोषी, तमिलनाडु क्रिकेट संघ की हैं अध्यक्ष

बीसीसीआई के एथक्स ऑफिसर ने अपनी जांच में एन श्रीनिवासन की बेटी और टीएनसीए की अध्यक्ष रूपा गुरुनाथ को हितों के टकराव का दोषी पाया है.

Written by - Navin Chauhan | Last Updated : Jun 4, 2021, 09:05 AM IST
  • इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड से जुड़ा है मामला
  • रूपा गुरुनाथ बनी थीं भारत के किसी भी राज्य क्रिकेट बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष
एन श्रीनिवासन की बेटी पाई गईं 'हितों के टकराव' की दोषी, तमिलनाडु क्रिकेट संघ की हैं अध्यक्ष

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के नैतिकता अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डीके जैन ने बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की बेटी और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) की अध्यक्ष रूपा गुरुनाथ को गुरुवार को ‘हितों के टकराव’ का दोषी पाया.

बीसीसीआई की मान्यता प्राप्त इकाइयों की पहली महिला अध्यक्ष रूप इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल) की पूर्णकालिक निदेशक हैं. आईसीएल के चेन्नई सुपकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड (सीएसकेसीएल) से करीबी संबंध के कारण रूपा को हितों के अप्रत्यक्ष टकराव का दोषी पाया गया है.

संजीव गुप्ता की शिकायत पर की गई थी जांच

जैन ने 13 पन्नों के आदेश में कहा कि सीएसकेसीएल आईसीएल समूह का हिस्सा है. सीएसकेसीएल के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स का स्वामित्व है. टीएनसीए इस आदेश को अदालत में चुनौती दे सकता है. रूपा के खिलाफ शिकायत इंदौर के संजीव गुप्ता ने कराई थी जो मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के पूर्व आजीवन सदस्य हैं.

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड ने किया है रूपा का बचाव

जैन ने अपने आदेश में लिखा, 'ये सभी तथ्य दर्शाते हैं कि आईसीएल समूह के अंतर्गत कई इकाइयों का जाल बुना गया जिसमें सीएसकेसीएल भी शामिल है. इन सभी इकाइयों का प्रबंधन और संचालन प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से आईसीएल के बोर्ड के पास था, इसके बावजूद बचाव पक्ष ने कहा कि आईसीएल की सीएसकेसीएल में कोई हिस्सेदारी नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'मौजूदा तथ्यात्मक हालात को देखते हुए यह निष्कर्ष निकालना सुरक्षित होगा कि प्रतिवादी (रूपा), आईसीएल की पूर्णकालिक निदेशक और प्रमोटर के रूप में, उनका आईसी शेयरहोल्डर्स ट्रस्ट एवं सीएसकेसीएल के निदेशकों से करीबी रिश्ता है जिनका बीसीसीआई के साथ फ्रेंचाइजी करार है. यह नियम 1 (1) के अंतर्गत हितों के टकराव का प्रारूप है.'

यह भी पढ़िए: ENGvNZ लॉर्ड्स टेस्ट: कॉन्वे के दोहरे शतक के बाद बर्न्‍स और रूट ने इंग्लैंड को संभाला

7 जून को खत्म हो रहा है जैन का कार्यकाल

यह जैन के अंतिम आदेशों में से एक हो सकता है क्योंकि उनका अनुबंध सात जून को खत्म हो रहा है और बीसीसीआई को फैसला करना है कि वे अनुबंध बढ़ाते हैं या नहीं. यह देखना रोचक होगा कि बीसीसीआई का रुख क्या रहेगा और वे रूपा को टीएनसीए अध्यक्ष पद से हटने के लिए कहते हैं या नहीं. बोर्ड राज्य संघ को इस फैसले के खिलाफ नए नैतिक अधिकारी के समक्ष या अदालत में अपील की स्वीकृति भी दे सकता है.

यह भी पढ़िए: इस खिलाड़ी को बायो बबल से हुई मानसिक बीमारी, झेल रहा तनाव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़