नई दिल्ली: कोरोना के कारण आईपीएल जैसी सभी बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन सख्त बायो बबल के कारण ही करवाया जा रहा है. बायो बबल सख्त नियमों और पाबंदियों का संकलन है जो खिलाड़ियों को जैव सुरक्षा प्रदान करता है.
आंद्रे रसेल को बायो बबल से मानसिक परेशानी
कोलकाता नाइट राइडर्स के कैरेबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल का कहना है कि बायो बबल में रहने से वह मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं. पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मौजूद रसेल ने कहा कि क्वारंटीन का जीवन उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित कर रहा है.
इतना समय क्वारन्टीन रहने से होती है दिक्कत
वेस्ट इंडीज के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कहा कि मैं किसी अन्य खिलाड़ी या कोच के बारे में नहीं कह सकता लेकिन मेरे लिए क्वारंटीन में रहना मानसिक रूप से परेशान करने वाला है क्योंकि बबल में रहने से आप बाहर नहीं निकल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बंदोपाध्याय ने दिया केंद्र को जवाब, 'मैंने ममता के सुर में सुर मिलाया'
उन्होंने कहा कि अंत में मैं आभारी हूं कि हम खेल पा रहे हैं और हम अपना काम कर पा रहे हैं. हमारे लिए यह कठिन है लेकिन फिर भी हम इसके लिए तैयार हैं.
व्यायाम करने का अच्छा मौका
रसेल ने कहा कि मैं अपने कमरे में कुछ जगह रखना चाहता हूं जिसका इस्तेमाल कर सकूं. हालांकि मैं अभी भी कुछ व्यायाम करने की कोशिश करता हूं.
बुधवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने भी खिलाड़ियों पर वर्कलोड के कारण अलग-अलग दौरों के लिए अलग टीम भेजने के विचार का समर्थन किया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.