21 साल के लक्ष्य सेन को मिली महान उपलब्धि, दिग्गजों का पछाड़ हासिल किया ये मुकाम

किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय क्रमश: 11वें और 12वें स्थान पर बरकरार हैं. त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी दो स्थान के फायदे से शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2022, 06:01 PM IST
  • लक्ष्य सेन ने हासिल की छठी रैंकिंग
  • सात्विक और चिराग की मिक्स डबल्स जोड़ी 7वें पायदान पर
21 साल के लक्ष्य सेन को मिली महान उपलब्धि, दिग्गजों का पछाड़ हासिल किया ये मुकाम

नई दिल्ली: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में दो स्थान के फायदे से दोबारा करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गए. मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले अल्मोड़ा के 21 साल के लक्ष्य ने 23 टूर्नामेंट से 75,024 अंक जुटाए हैं. 

लक्ष्य सेन ने हासिल की छठी रैंकिंग

किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय क्रमश: 11वें और 12वें स्थान पर बरकरार हैं. त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी दो स्थान के फायदे से शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रही है. यह जोड़ी अभी विश्व रैंकिंग में 19वें स्थान पर है. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की इस कांस्य पदक विजेता जोड़ी के 17 टूर्नामेंट में 46,020 अंक हैं. 

सात्विक और चिराग की मिक्स डबल्स जोड़ी 7वें पायदान पर

फ्रेंच ओपन और राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल में सातवें स्थान पर बनी हुई है. इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी भी 24वें स्थान पर बरकरार है. टखने की चोट के कारण बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के बाद किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेलने वाली दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर कायम हैं.

 

ये भी पढ़ें- कतर ने पहली बार किया स्वीकार- FIFA World Cup के आयोजन में हुई 500 मजदूरों की मौत

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़