IPL Final में जगह न बना पाने से निराश है DC का खिलाड़ी, कहा- अब तक भरोसा नहीं

श्रीलंका के खिलाफ सात जून से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले इस 30 वर्षीय हरफनमौला ने यहां कहा कि यह निराशाजनक है कि हम (आईपीएल) फाइनल में नहीं पहुंच सके.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 4, 2022, 08:07 PM IST
  • कोरोना संक्रमित होने की वजह से मिस किये कई मैच
  • फाइनल न खेल पाने का मार्श को मलाल
IPL Final में जगह न बना पाने से निराश है DC का खिलाड़ी, कहा- अब तक भरोसा नहीं

नई दिल्ली: IPL 2022 Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श ने कहा कि खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उनकी टीम का हार का सामना कर फाइनल में जगह बनाने के मौके से चूकना निराशाजनक था.

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की पांच विकेट की हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ का टिकट कटाने में सफल रही. 

फाइनल न खेल पाने का मार्श को मलाल

श्रीलंका के खिलाफ सात जून से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले इस 30 वर्षीय हरफनमौला ने यहां कहा कि यह निराशाजनक है कि हम (आईपीएल) फाइनल में नहीं पहुंच सके. 

कोरोना संक्रमित होने की वजह से मिस किये कई मैच

मार्श टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी डेविड वार्नर के साथ दिल्ली के शीर्ष क्रम को मजबूती दी कोच रिकी पोंटिंग ने उन्हें तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी का जिम्मा सौंपा.

उन्होंने 132.80 के स्ट्राइक रेट से 251 रन बना कर कोच के फैसले को सही साबित किया. मार्श ने कहा कि आईपीएल के दौरान मुझे इस बात का एहसास हुआ कि पोंटिग अपने खिलाड़ियों की कितनी परवाह करते है. मुझे लगता है कि वह शायद एक कप्तान और एक टीम के नेतृत्वकर्ता की तरह थे.

ये भी पढ़ें- बढ़ती घरेलू लीग से ICC चिंतित, सभी देशों को दी चेतावनी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़