IPL 2022: धमाकेदार बैटिंग कर रहे दिनेश कार्तिक का ये बयान आपका दिल जीत लेगा

दिल्ली के खिलाफ मैच में 34 गेंदों पर 66 रन की पारी खेलने के बाद कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी पर बड़ी बात कही. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 17, 2022, 04:59 PM IST
  • टीम इंडिया में वापसी करना कठिन लक्ष्य
  • देश के लिए कुछ करना चाहता हूं- कार्तिक
IPL 2022: धमाकेदार बैटिंग कर रहे दिनेश कार्तिक का ये बयान आपका दिल जीत लेगा

नई दिल्ली: RCB के लिए लगातार आईपीएल में मैच जिताऊ पारियां खेल रहे दिनेश कार्तिक ने अहम बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी और मैन ऑफ द मैच बने. 

देश के लिए कुछ करना चाहता हूं- कार्तिक

दिनेश कार्तिक मैच के बाद इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं. मैं ऐसी पारियां खेलना चाहता हूं जिससे भारतीय टीम को जीत मिले. आईपीएल में उन्होंने 210 की स्ट्राइक रेट और 197 की औसत से रन बनाए हैं और दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. 

टीम इंडिया में वापसी करना कठिन लक्ष्य

दिल्ली के खिलाफ मैच में 34 गेंदों पर 66 रन की पारी खेलने के बाद कार्तिक ने कहा कि मैं स्वीकार करुंगा कि मैं यहां पर एक बड़े लक्ष्य के लिए हूं. मैं टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने देश के लिए कुछ विशेष करुं. यह (आईपीएल) उसी यात्रा का एक हिस्सा है. मैं वह सब कर रहा हूं, जिससे मैं भारतीय टीम का हिस्सा बन सकूं. यह उसी दिशा में एक कदम है. 

फिनिशर के रूप में मिल सकती है टीम में जगह

भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्डकप खेलना है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये एक अहम मिशन है कि वे टीम इंडिया को चैंपियन बनाएं. ऑस्ट्रेलिया में तेज विकेट्स को देखते हुए अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होगी. जिसमें दिनेश कार्तिक फिट बैठते हैं. साथ ही उन्होंने आईपीएल के पिछले तीन सीजन में अंतिम छह ओवरों के दौरान 37 की औसत और 157.4 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. जो उन्हें शानदार फिनिशर के रूप में परिभाषित करते हैं. ऐसे में आईपीएल का शानदार प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया में जगह दिला सकता है. 

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने की इस खिलाड़ी की सिफारिश, कहा- टीम इंडिया में मिले मौका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़