नई दिल्लीः T20 World Cup 2022: क्रिकेट के सबसे प्रसिद्ध फॉर्मेट में वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. इस साल इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप का 8वां एडिशन खेला जा रहा, जिसकी मेजबानी का पूरा दारोमदार ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है. अब तक टी20 वर्ल्ड कप के 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं.
बारिश से रद्द हुआ इंग्लैड-ऑस्ट्रेलिया का मैच
28 अक्टूबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाला मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप का 26वां मैच था, लेकिन तेज बारिश के कारण मेलबर्न की सरजमीं पर होने वाले इस मैच को रद्द कर दिया गया. इससे इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर काफी निराश दिखे, लेकिन उनका मानना है कि मैच में सही फैसला किया गया, क्योंकि मैदान पर उतरने के लिए हालात ठीक नहीं थे.
इंग्लैड के दूसरे मुकाबले में बारिश ने डाला खलल
बता दें कि टी20 वर्ल्ड में इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार बारिश की मार झेलनी पड़ी है. हालांकि, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड को आयरलैंड से डकवर्थ लुईस नियम के कारण हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि मैच के अंत में बारिश आ गई थी.
अंपायरों को चिंताए थीं जायजः जोस बटलर
जोस बटलर ने कहा, ‘अंपायरों को कुछ बड़ी चिंताए थीं और मुझे लगता है कि वे सही भी थीं. आउटफील्ड बहुत गीला था. 30 गज के घेरे में भी कुछ ऐसी जगह थी, जो खेलने के लिए ठीक नहीं थी. हम जितना भी क्रिकेट खेलना चाहते हों, लेकिन यह सुरक्षित होना चाहिए और यह निश्चित रूप से ऐसा नहीं था. मुझे लगता है कि प्रत्येक गेंदबाज को भी चिंता होती. खिलाड़ियों की सुरक्षा वास्तव में अहम है और दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए मैदान खेलने के लिए ठीक नहीं था. मुझे लगता है कि सही फैसला किया गया.’
मैच रद्द होने से हताश नहीं हैं जोस बटलर
यहां तक कि अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुबह 9:30 बजे से एमसीजी पर होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. यह पूछने पर बारिश सेमीफाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को प्रभावित कर रही है तो बटलर ने कहा, ‘मैं इससे हताश नहीं हूं. मैं मौसम विशेषज्ञ भी नहीं हूं लेकिन हम सभी क्रिकेट का पूरा मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन अब दुर्भाग्य से हमारे दो मैच मौसम से प्रभावित हुए. आप नहीं चाहते कि आपके मैचों में ऐसा हो, लेकिन आप दुनिया में कहीं भी खेलो, बारिश आयेगी तो ऐसा होगा ही.’
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.