नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम की ओर से किये गये प्रदर्शन पर निराशा जताई है. स्वान ने कहा कि आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने जिस तरह से रविंद्र जडेजा का इस्तेमाल किया वो काफी निराशाजनक था. जब आप मैच के चौथे दिन 378 रनों का बचाव कर रहे हो तो आपको पिच के साथ ही अपने गेंदबाजों का सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिये.
स्वान ने इस दौरान जडेजा के गेंदबाजी करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो दायें हाथ के बैटर्स को ओवर द स्टंप जाकर गेंदबाजी कर रहे थे, जो कि दर्शाता है कि वो डिफेंसिव एप्रोच के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. आप अपने मुख्य स्पिनर से चौथी पारी में इस तरह की गेंदबाजी की उम्मीद नहीं करते हैं.
भारतीय बैटर्स ने किया निराश
उल्लेखनीय है कि मैच के चौथे दिन पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम महज 245 रन पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में मिली 132 रनों की बढ़त के चलते भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 259 रन बना लिये हैं और अब उसे जीत के लिये सिर्फ 119 रनों की दरकार है.
इस दौरान बुमराह ने रविंद्र जडेजा को 9वें ओवर में ही गेंदबाजी के लिये बुलाया लेकिन वो दांये हाथ के बैटर्स के सामने ओवर द विकेट से गेंदबाजी करते नजर आये. जडेजा ने 15 ओवर गेंदबाजी की और बिना कोई विकेट हासिल किये 53 रन दे डाले. इस दौरान वो पिच पर बने निशान का फायदा उठाने की कोशिश करते नजर आये लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ.
जडेजा ने मिस कर दी बड़ी ट्रिक
सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्वान ने कहा,'मुझे लगता है कि भारतीय टीम एक ट्रिक मिस कर गई, उसे जडेजा को ओवर द विकेट से गेंदबाजी नहीं करानी चाहिये. रविंद्र जडेजा एक बेहद शानदार गेंदबाज हैं और उन्हें ओवर द विकेट गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं है. 378 का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम ने 107 रन पर 3 विकेट खो दिये थे. जब आप इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हैं तो आपको कुछ लम्हों का ध्यान रखना होता है. आपको कुछ मौकों पर बेरहम होना पड़ता है. ऐसे में आपको अपने विपक्षी को पहचान कर सही वक्त का चयन करना होता है.'
स्वान ने आगे बात करते हुए कहा कि जडेजा के खिलाफ ज्यादातर रन विकेट के पीछे से आये हैं, जो कि मुझे यह बताती है कि उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी सीधी नहीं की है. लेग स्टंप पर जडेजा की गेंदबाजी बेयरस्टो के लिये आसान शिकार हो गया.
इसे भी पढ़ें- ICC ने जून महीने के लिये जारी किये प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के नॉमिनेशन, जानें किन्हें मिली जगह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.