IPL 2022: गौतम गंभीर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के मेंटर

गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को दो आईपीएल खिताब दिला चुके हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 18, 2021, 04:00 PM IST
  • कोलकाता को दो बार चैंपियन बना चुके हैं गंभीर
  • गौतम गंभीर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
IPL 2022: गौतम गंभीर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के मेंटर

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे गौतम गंभीर को आईपीएल में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले शनिवार को नयी लखनऊ फ्रेंचाइजी का मेंटोर नियुक्त किया गया. 

कोलकाता को दो बार चैंपियन बना चुके हैं गंभीर

दिल्ली के सांसद गंभीर अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को दो आईपीएल खिताब दिला चुके हैं. गंभीर ने एक बयान में कहा, ‘‘डा (संजीव) गोयंका और आरपीएसजी ग्रुप का मुझे अपनी टीम में यह शानदार मौका देने के लिये शुक्रिया. ’’ 

गंभीर (40 वर्ष) भारत के लिये 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. 

उन्होंने कहा कि मुकाबला जीतने का जज्बा अब भी मेरे अंदर बरकरार है, एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अब भी मेरे अंदर चौबीस घंटे बनी रहती है. मैं ड्रेसिंग रूम के लिये नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिये मुकाबला करूंगा.

लखनऊ की टीम ने एंडी फ्लावर को अपना नया कोच नियुक्त कर दिया है. अब लखनऊ के फैंस की नजरें उन खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं जिन्हें लखनऊ की टीम अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी.

आईपीएल के नियमों के मुताबिक, दोनों नई टीमें (लखनऊ और अहमदाबाद) ऑक्शन पूल में गए खिलाड़ियों में से तीन-तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में ले सकती हैं. दोनों नई टीमों के पास 25 दिसंबर तक का समय है. इन 3 खिलाड़ियों में केएल राहुल, राशिद खान और हर्षल पटेल पटेल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जो रूट ने सचिन तेंदुलकर और गावस्कर को भी छोड़ा पीछे, बनाया रिकॉर्ड

इस टीम का अभी तक नाम तय नहीं किया गया है. इस फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयंका ने गंभीर का आरपीएसजी परिवार में स्वागत किया. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़