GT vs RR: IPL 2023- इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है और रोमांच की सीमा एक नये स्तर पर पहुंच चुकी है. इस बीच फैन्स को अहमदाबाद के मैदान पर पिछले सीजन खेले गये आईपीएल के फाइनल मैच का एक्शन रिप्ले देखने को मिलेगा, जिसके तहत लीग के 23वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना उपविजेता राजस्थान रॉयल्स से होगा.
गुजरात ने 3 बार किया है राजस्थान का सूपड़ा साफ
दोनों ही टीमों ने इस सीजन का आगाज बेहतरीन अंदाज में किया है और दोनों ने ही अब तक खेले गये 4 में से 3 मैचों में जीत और एक में हार का सामना किया है. जहां गुजरात टाइटंस की टीम रिंकू सिंह की ओर से आखिरी ओवर में खेली गई 5 छक्कों की जादुई पारी से हारी थी तो वहीं पर राजस्थान रॉयल्स की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ बेहद रोमांचक मैच में सिर्फ 5 रन के अंतर से हारी है.
भले ही गुजरात टाइटंस की टीम ने पिछले सीजन ही डेब्यू किया है लेकिन दोनों के बीच पिछले सीजन ही 3 बार भिड़ंत हुई और हर बार गुजरात ने जीत हासिल की. ऐसे में जब राजस्थान की टीम इस मैच में उतरेगी तो उसकी कोशिश होगी कि वो अपनी जीत का खाता गुजरात के खिलाफ खोले.
ऐसे में आइये एक नजर मैच से जुड़ी सारी जानकारी, फेंटेसी पिक्स और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पर डालते हैं-
मैच से जुड़ी सारी जानकारी
मैच: आईपीएल 2023, मैच 23, गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स
दिनांक और समय: रविवार, 16 अप्रैल, शाम 7:30 बजे
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स टीवी नेटवर्क
गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स की टॉप फैंटेसी पिक्स
कप्तान- जोस बटलर
उपकप्तान- शुभमन गिल
विकेटकीपर - संजू सैमसन
बल्लेबाज- शुभमन गिल, साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर
ऑलराउंडर- राशिद खान, जेसन होल्डर
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ
गुजरात बनाम राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल
इम्पैक्ट प्लेयर: विजय शंकर
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (c & wk), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: कुलदीप सेन
इसे भी पढ़ें- LSG vs PBKS, IPL 2023: अपनी ही टीम के लिये भारी पड़ी केएल राहुल की फॉर्म, जानें कैसे कप्तान के चलते पंजाब से हारी लखनऊ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.