नई दिल्लीः भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कहते ही क्रिकेट जगत से उन्हें शुभकामनायें मिलनी शुरू हो गई और सभी ने खेल में उनके योगदान की सराहना की . हरभजन ने 18 साल के अंतरराष्ट्रीय कैरियर में दो विश्व कप (टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011) जीते .
ऐसा रहा भज्जी का करियर
उन्होंने 103 टेस्ट में 417 और 236 वनडे में 269 विकेट लिये . उन्होंने 28 टी20 मैचों में 25 विकेट चटकाये . भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया ,‘‘ शानदार कैरियर पर बधाई पाजी . क्रिकेट में आपका योगदान अपार है और आपके साथ खेलना खुशी की बात रही . मैदान पर और मैदान से बाहर शानदार पलों का पूरा मजा लिया . अगली पारी के लिये शुभकामनायें .’’
वीवीएस लक्ष्मण ने क्या लिखा
एनसीए प्रमुख और भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा ,‘‘ यादगार कैरियर के लिये बधाई . बेहतरीन आफ स्पिनर, उम्दा बल्लेबाज और प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर जो भारत की अनेक शानदार जीत का सूत्रधार रहा . भविष्य के लिये शुभकामना भज्जी .’’ आईपीएल 2008 में हरभजन द्वारा कथित रूप से थप्पड़ लगाये जाने के बाद रोने वाले तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कहा .
उन्होंने कहा आप भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से हो . आपको जानना और आपके साथ खेलना गर्व की बात रही .’’ केएल राहुल : वह भारत के महान स्पिनर रहे और हमारे जैसे युवाओं के लिये टीम में आने पर गर्मजोशी से स्वागत करने वाले सीनियर.
कुलदीप यादव : लीजैंड और भारत के लिये मैच विनर . मेरा मार्गदर्शन करने और मदद के लिये धन्यवाद पाजी . आपकी कमी खलेगी . पार्थिव पटेल : एक महान क्रिकेटर होने के साथ भज्जू पा सभी जूनियर खिलाड़ियों के लिये बड़े भाई की तरह थे . हमें हर समय हसाते रहते और ऐसा लगता मानो ड्रेसिंग रूम घर ही है .न यी पारी के लिये शुभकामना .’’
उमेश यादव : भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक जिसने कई मैच जिताये . क्रिकेट से संन्यास पर शुभकामना . सुरेश रैना : भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान हमेशा याद रखा जायेगा . भविष्य के लिये शुभकामना .
ये भी पढ़ेंः IND vs SA: पहले टेस्ट से पहले केएल राहुल ने दिया ऐसा बयान, बढ़ेंगी टीम की मुश्किलें
हरभजन ने क्या कहा
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैं सार्वजनिक रूप से घोषणा करने के लिए पिछले कुछ सालों से इंतजार कर रहा था. मैं दिमाग से पहले ही संन्यास ले चुका था, लेकिन मैं आज घोषणा कर रहा हूं. जालंधर की सड़कों से टीम इंडिया के लिए टर्नबेटर बनने का मेरा सफर खूबसूरत रहा है. मेरे लिए जीवन में भारत की जर्सी पहनकर मैदान पर कदम रखने से बड़ी कोई और प्रेरणा नहीं है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.