नई दिल्ली: गुजरात टाइटन्स के स्पिनर आर साई किशोर को लगता है कि उनकी फ्रेंचाइजी के कप्तान हार्दिक पांड्या नेतृत्व क्षमता के मामले में महान क्रिकेटर एमएस धोनी की तरह ही हैं. साई किशोर गुजरात की टीम से जुड़ने से पहले कुछ वर्षों तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे. इस तरह वह दोनों खिलाड़ियों को कप्तान के तौर पर करीब से देख चुके हैं.
हार्दिक की किस काबिलियत के कायल हुए ये गेंदबाज?
साई किशोर ने शुक्रवार को यहां वर्चुअल सत्र के दौरान मीडिया से कहा, 'हार्दिक और माही भाई जिस तरह से चीजों को करते हैं, उनका तरीका लगभग समान ही है, साथ दोनों बहुत ही शांत रहते हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं हार्दिक की एक काबिलियत का कायल हूं कि वह सफलता और विफलता दोनों को अच्छी तरह संभालता है, यह बहुत ही अनूठी चीज है. वह बहुत ही संतुलित हैं, यह उनके लिये कारगर रहा है.'
उन्होंने कहा कि गुजरात टाइटन्स को सफल होने के लिए अपने पिछले सत्र के प्रदर्शन का दोहराव करना होगा जिसने अपने पदार्पण सत्र में आईपीएल जीता था. उन्होंने कहा, 'हम गत चैम्पियन हैं और यह हम पर निर्भर करता है कि हम इसे बरकरार रखते हैं या नहीं. पिछले साल हम अच्छा खेले थे इसलिये जीते थे. मुझे लगता है कि अगर हम ऐसा करते हैं तो यह मायने नहीं रखेगा.'
साई किशोर ने गिनाई हार्दिक पांड्या की खासियत
साई किशोर ने कहा कि आईपीएल में ‘इम्पैक्ट खिलाड़ी’ (Impact player in IPL) के नये नियम का फायदा घरेलू सर्किट के बजाय आईपीएल में मिलेगा.
साई किशोर ने कहा, 'यह सुपर-सब नियम की तरह है जिसमें हम या तो एक गेंदबाज को या फिर एक बल्लेबाज को इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक तरह से 12 खिलाड़ियों के साथ खेलने की तरह है. हम घरेलू क्रिकेट में इस नियम के साथ खेल चुके हैं. इसमें सिर्फ इतना बदलाव हुआ है कि हम इसे 20वें ओवर तक इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि घरेलू सर्किट में यह 14वें ओवर तक ही हो सकता था.'
इसे भी पढ़ें- ASIA CUP 2023: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने भारत को बताया डरपोक, बोले क्यों नहीं आना चाहती टीम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.