नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के बाद अब निगाहों दूसरे टेस्ट मैच पर टिक गई है. ये टेस्ट मुंबई में 3 दिसंबर से खेला जाएगा.
कानपुर टेस्ट में विश्राम करने वाले नियमित कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी होने जा रही है. टी20 वर्ल्डकप के बाद कोहली का ये पहला मैच है. सवाल उठ रहा है कि विराट कोहली अगर मुंबई टेस्ट में मैदान पर उतरते हैं तो वे किसकी जगह लेंगे.
द्रविड़ ने बताया किसकी जगह आएंगे कोहली
मुंबई में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली की वापसी होगी और ऐसे में क्या रहाणे को अंतिम 11 में जगह देने के लिए मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाया जाएगा?
इस सवाल पर कोच द्रविड़ ने कहा कि हमने तय नहीं किया है कि हमारी अंतिम एकादश क्या होगी और यह बहुत जल्दी है. कम से कम आज हमारा ध्यान इस मैच पर था.
उन्होंने कहा कि जब हम मुंबई जाएंगे तो हालात का जायजा लेंगे और लोगों की फिटनेस जांचेंगे. विराट कोहली भी साथ जुड़ेंगे, इसलिए हमें उनसे भी चर्चा करनी होगी और फिर कोई फैसला लेना होगा.
रहाणे की बल्लेबाजी पर द्रविड़ ने कही बड़ी बात
राहुल द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या रहाणे की लय टीम के लिए चिंता का सबब है तो उन्होंने कहा कि इसके लिए ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है. जाहिर है कि आप चाहेंगे कि अजिंक्य आपके लिए अधिक रन बनाएं, वह खुद भी ऐसा ही चाहेंगे.
उन्होंने कहा, ‘वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने अतीत में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वह उन लोगों में से एक है जिनके पास कौशल और अनुभव है. यह बस एक मैच की बात है , वह इसे जानते है और हम भी समझते है.’
अय्यर की बल्लेबाजी को सराहा
कानपुर में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने वाले श्रेयस अय्यर की राहुल द्रविड़ ने जमकर तारीफ की. उन्होंने अय्यर की बल्लेबाजी को भारतीय क्रिकेट की सफलता करार दी. उन्होंने कहा कि यह देखना अच्छा है कि युवा खिलाड़ी सीधे पदार्पण पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और हमने टी20 में भी एक-दो खिलाड़ियों को देखा है जिसने शुरुआती मैचों में पहचान बनायी है.
यह भी पढ़िएः कानपुर की पिच ने जीता राहुल द्रविड़ का दिल, कर्मचारियों के लिए किया बड़ा ऐलान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.