BCCI को मिली वर्ल्डकप की मेजबानी, फिर इस तरह ICC ने दिया बड़ा झटका

2024 से 2031 के बीच आईसीसी के दो वनडे वर्ल्ड कप, 4 टी20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2021, 08:08 PM IST
  • अगले चक्र में भारत में होंगी आईसीसी की तीन प्रतियोगिताएं
  • बीसीसीआई के विरोध के बावजूद मिली मेजबानी
BCCI को मिली वर्ल्डकप की मेजबानी, फिर इस तरह ICC ने दिया बड़ा झटका

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले 10 सालों के लिए अपनी सभी इवेंट्स की घोषणा कर दी. भारत को भी 3 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. 

29 साल बाद पाकिस्तान के आए अच्छे दिन

2024 से 2031 के बीच आईसीसी के दो वनडे वर्ल्ड कप, 4 टी20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी हैं. इनमें से पाकिस्तान को 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी का अधिकार मिल गया है.

यह पाकिस्तान के लिए खास मौका है, क्योंकि पाकिस्तान ने 1996 के विश्व कप के फाइनल के बाद से किसी आईसीसी इवेंट के आयोजन की मेजबानी नहीं की हैं. 29 साल बाद पाकिस्तान में किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होगा. 

बीसीसीआई के विरोध के बावजूद मिली मेजबानी

गौरतलब है कि सुरक्षा चिंताओं ने पाकिस्तान में एक दशक से अधिक समय से खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मात्रा को गंभीर रूप से सीमित कर दिया है. हाल ही में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. बीसीसीआई समेत कई क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान को क्रिकेट के लिए असुरक्षित देश मानते हैं.

आइसीसी इवेंट्स का आयोजन करने के लिए कई संसाधनों की जरूरत पड़ती है, इसलिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान का विरोध किया. भारत और पाकिस्तान के द्विपक्षीय रिश्ते भी इस समय तल्ख हैं और ऐसे में भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करने की अनुमति केंद्र सरकार नहीं देगी. अब बीसीसीआई के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है कि वो 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में क्या करेगा. 

अहम बात ये है कि पाकिस्तान को मूल रूप से 2008 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिली थी, लेकिन इसे दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर दिया गया. फिर लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर 2009 के हमलों के बाद पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी नहीं मिली.

अगले चक्र में भारत में होंगी आईसीसी की तीन प्रतियोगिताएं

घोषणा के अनुसार भारत को अगले चक्र में आईसीसी की तीन प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है जिसमें 2026 टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप शामिल है. भारत 50 ओवर के विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ सह मेजबान होगा. इसके अलावा भारत अकेले 2029 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी भी करेगा.

ये भी पढ़ें- क्रिकेट में भारत से आगे निकला अमेरिका, इस तरह खुद को साबित किया सुपर पॉवर

विश्व कप 1996 का सह मेजबान पाकिस्तान 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद देश में काफी अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी नहीं कर पाया है.

मेजबानों का चयन प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए किया गया जिसकी निगरानी बोर्ड की उप समिति ने की. इस उप समिति के अध्यक्ष मार्टिन स्नेडेन थे जबकि इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट भी शामिल थे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़