नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में मौजूदा समय में भारत को सबसे मजबूत और सशक्त देश माना जाता है. कई मौकों पर ICC को भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के आगे झुकना पड़ा है.
हालांकि इस बार अमेरिकी क्रिकेट ने ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो अब तक भारत को भी नहीं मिली.
अमेरिका में होगा 2024 का T20 World Cup
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ऐलान किया है कि साल 2024 का टी20 विश्वकप अमेरिका में होगा. अमेरिकी क्रिकेट को पिछले लंबे समय से कई खुशखबरी मिल रही हैं. बीसीसीआई समेत दुनियाभर के तमाम क्रिकेट बोर्ड ने अमेरिका में क्रिकेट को विकसित करने के लिए काम किया है.
अमेरिका ऐसा पहला देश है जिसे वनडे का स्टेटस भी नहीं मिला लेकिन विश्वकप की मेजबानी मिल गई. अमेरिका वेस्टइंडीज के साथ संयुक्त रूप से 2024 का टी20 विश्वकप होस्ट करेगा.
भारत में पहली बार 1987 में हुआ था विश्वकप
भारत में पहली बार किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन साल 1987 में हुआ था. वो भी जब भारतीय टीम 1983 का वर्ल्डकप जीतकर इतिहास रच चुकी थी. आईसीसी इवेंट का आयोजन करने के मामले में अमेरिका बीसीसीआई से आगे निकल गया है.
बांग्लादेश में हुए 2014 टी20 विश्व कप के बाद यह पहला वैश्विक टूर्नामेंट होगा जिसकी मेजबानी न तो भारत और न ही इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया करेंगे.आईसीसी लंबे समय से उभरते हुए देशों को इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार देने के बारे में सोच रहा है.
सबसे अलग होगा ये विश्वकप
2024 टी20 विश्व कप में 20 टीमों के होने की उम्मीद है जिसमें 2021 और 2022 चरण (16 टीमों के बीच 45 मैच) की तुलना में 55 मैच कराये जायेंगे.आईसीसी 2024 और 2031 के बीच कई वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसकी शुरूआत 2024 टी20 विश्व कप से होगी.
ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की योजना
आईसीसी ने पहले ही 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने का आवेदन कर दिया है. ओलंपिक समिति के नियमों के मुताबिक आयोजक देश चाहे तो किसी भी नए खेल को ओलंपिक में शामिल कर सकता है.
ये भी पढ़ें- ICC ने जारी किया अगले 10 सालों का शेड्यूल, जानिए कब- कहां होंगे अगले सभी वर्ल्डकप
अमेरिका को 2024 टूर्नामेंट का मेजबान चुनना ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लंबे इंतजार के लिये ‘लांच पैड’ के तौर पर भी काम करेगा ताकि इस खेल को लास एंजिल्स 2028 ओलंपिक के बाद 2032 ब्रिसबेन तक जारी रखा जा सके.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.