IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से भारत की सरजमीं पर ही होना है जो कि भारतीय टीम के लिहाज से काफी जरूरी होने वाला है. भारतीय टीम को अगर इस साल आईसीसी की ओर से आयोजित होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा बनना है तो उसे हर हाल में जीत की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को उसी की सरजमीं पर साल 2004 में 2-1 से हराया था लेकिन उसके बाद से वो अब तक किसी भी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को जीत पाने में नाकाम रहे हैं.
12 साल बाद भारत में जीत हासिल करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है जिसके जरिए वो 12 साल बाद सीरीज में जीत हासिल करना चाह रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमन का मानना है कि इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं और उन्हें दूसरे स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया जाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि एगर ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में अपने आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला था लेकिन लीमन का मानना है कि भारतीय पिचों पर उंगलियों से स्पिन करने वाला गेंदबाज कामयाब हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में पुणे में जब जीत दर्ज की थी तो तब लीमन टीम के कोच थे. इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफे ने 12 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
भारत को धूल चटा सकती है ये कंगारू जोड़ी
लीमन ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो एसईएनक्यू से कहा,‘वहां की परिस्थितियों से वाकिफ होने के कारण मैं उंगलियों के स्पिन गेंदबाजों को टीम में रखने की वकालत कर रहा हूं. उंगलियों का स्पिनर हवा का सहारा लेता है तथा गेंद कभी स्पिन होती है और कभी नहीं. लेकिन लेग स्पिनर कभी-कभी बहुत अधिक स्पिन करा देता है जबकि उंगलियों के स्पिनर कि कुछ गेंदे बल्लेबाज को गच्चा देकर उसे एलबीडब्ल्यू आउट कर सकते हैं. इसलिए उन्हें उंगलियों के स्पिनर को रखने पर विचार करना चाहिए. चार साल पहले हमने ऐसा किया था और स्टीव ओकीफे ने भारतीयों को उनकी सरजमीं आउट करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी जो हमारी वहां आखिरी जीत थी. इसलिए मैं टीम में एगर जैसे खिलाड़ी को रखने की वकालत कर रहा हूं जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकता है और दूसरे स्पिनर की भूमिका भी निभा सकता है.’
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के मुख्य स्पिनर हैं.
इसे भी पढ़ें- IND vs WI: T20 विश्वकप से पहले छाई हरमन-मंधाना की जोड़ी, वेस्टइंडीज को 56 रन से रौंदा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.