IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी या बल्लेबाजी, जानें धर्मशाला की पिच रिपोर्ट

IND vs NZ Pitch Report: रविवार 22 अक्टूबर यानी आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इसमें मौजूदा वर्ल्ड कप की सबसे सफल दो टीमों भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपने 4-4 मुकाबले खेल चुकी है और इन चारों मैचों में दोनों टीमों को जीत हासिल हुई है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Oct 22, 2023, 09:35 AM IST
  • भारत को इन 4 टीमों के खिलाफ मिली है जीत
  • प्वाइंट टेबल में टॉप पर काबिज है दोनों टीमें
IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी या बल्लेबाजी, जानें धर्मशाला की पिच रिपोर्ट

नई दिल्लीः IND vs NZ Pitch Report: रविवार 22 अक्टूबर यानी आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. इसमें मौजूदा वर्ल्ड कप की सबसे सफल दो टीमों भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपने 4-4 मुकाबले खेल चुकी है और इन चारों मैचों में दोनों टीमों को जीत हासिल हुई है. 

भारत को इन 4 टीमों के खिलाफ मिली है जीत 
टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया, दूसरे में अफगानिस्तान, तीसरे में पाकिस्तान और चौथे में बांग्लादेश को हराया है. वहीं, न्यूजीलैंड अपने पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड, दूसरे में नीदरलैंड, तीसरे में बांग्लादेश और चौथे में अफगानिस्तान को पटखनी देकर पहुंची है. 

प्वाइंट टेबल में टॉप पर काबिज है दोनों टीमें
दोनों टीमें अभी प्वाइंट टेबल में टॉप पर काबिज है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों के खाते में 8-8 प्वाइंट है, लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से न्यूजीलैंड टॉप पर काबिज है. वहीं, टीम इंडिया दूसरे नंबर पर मौजूद है. 

तेज गेंदबाजों को मिलती है मदद 
अब बात अगर धर्मशाला के पिच की करें, तो इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. हालांकि, यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी शानदार है. बाकी मैदानों की तुलना में यह छोटा है. लिहाजा यहां चौकों-छक्कों की जमकर बरसात होती है. धर्मशाला के इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को तो कोई खास मदद नहीं मिलती है, लेकिन तेज गेंदबाज अपनी स्किल्स का फायदा जरूर उठा सकते हैं. 

पिच पर खेले गए हैं वर्ल्ड कप के 3 मुकाबले 
वर्ल्ड कप में अभी तक इस पिच पर कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा स्कोर 364 रनों का रहा है. वहीं, न्यूनतम स्कोर 156 रनों का है. इन सब के बजाय पहली पारी का औसत स्कोर 231 रनों का है. इस मैदान पर ओस आने की ज्यादा संभावना होती है. ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है. लिहाजा आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. 

दोनों टीमों का स्क्वाड 
टीम इंडिया स्क्वाडः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन

न्यूजीलैंड स्क्वाडः डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम. 

ये भी पढ़ेंः IND vs NZ Live Score: हार्दिक के बाद सूर्यकुमार को भी लगी चोट, ईशान के खेलने पर भी संशय, कैसे सेमीफाइनल की हार का बदला लेगी टीम इंडिया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़