IND vs SL: दूसरे मैच में इन खिलाड़ियों को बना सकते हैं अपनी ड्रीम टीम का हिस्सा, हो सकते हैं मालामाल

IND vs SL Predicted Dream 11: आज रविवार 4 अगस्त को भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो में खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से होगी. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे पहले यानी 2 बजे किया जाएगा. आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद खास होने वाला है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 4, 2024, 10:34 AM IST
  • दोनों टीमों के बेहद खास है दूसरा मैच
  • केएल राहुल को बना सकते हैं विकेटकीपर
IND vs SL: दूसरे मैच में इन खिलाड़ियों को बना सकते हैं अपनी ड्रीम टीम का हिस्सा, हो सकते हैं मालामाल

नई दिल्लीः IND vs SL Predicted Dream 11: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. शुक्रवार 2 अगस्त को खेला गया सीरीज का पहला मैच टाई रहा. मुकाबले में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के अलावा और कोई भी बल्लेबाज अपना शानदार प्रदर्शन नहीं दिखा पाया. वहीं, आज रविवार 4 अगस्त को सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो में खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से होगी. वहीं, टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 2 बजे किया जाएगा. 

दोनों टीमों के बेहद खास है दूसरा मैच 
इस दौरान उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया पहले मैच में की गई अपनी गलतियों से सबक लेते हुए आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करेगी. सीरीज का दूसरा मैच जीतना दोनों टीमों के लिए बेहद खास है. ऐसे में आज के मुकाबले का बेहद रोमांचक होना लगभग तय माना जा रहा है. बहरहाल, अगर आप भी भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में अपनी ड्रीम की टीम बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए मददगार हो सकती है. 

केएल राहुल को बना सकते हैं विकेटकीपर
भारत बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे सीरीज की ड्रीम-11 टीम में आप केएल राहुल को विकेटकीपर बना सकते हैं. वहीं, पथुम निसांका, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और अविष्का फर्नांडो को बल्लेबाज के रूप में शामिल कर सकते हैं. ऑलराउंडर में जेनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा और अक्षर पटेल को शामिल कर सकते हैं. गेंदबाजी के लिए असिथा फर्नांडो कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को शामिल कर सकते हैं. 

संभावित ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपरः
केएल राहुल
बल्लेबाजः पथुम निसांका, रोहित शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो
ऑलराउंडरः जेनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, अक्षप पटेल
गेंदबाजः असिथा फर्नांडोस कुलदीप यादव (कप्तान), मोहम्मद सिराज. 

ये भी पढ़ेंः IND vs SL ODI: दूसरे मैच में इन 2 बड़े बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़