नई दिल्ली: इंदौर सटेडियम में आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का आगाज हुआ. एक तरफ रोहति शर्मा की आर्मी थी तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की बागडोर स्टीव स्मिथ के हाथ. जहां केएल राहुल को उनकी खराब परफॉर्मेंस की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया. उनकी जगह शुभमन गिल को खेलने का मौका दिया गया. इंदौर की पिच को देखते हुए तेज गेंदबाज उमेश यादव के लिए भी टीम में जगह बनई गई. बदलावों के साथ इंदौर स्टेडियम में उतरी इंडियन टीम मात्र आधे घंटे के मैच में ही धराशायी हो गई.
टॉस किसने जीता
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी इंडियन टीम को शुभमन गिल और उमेश यादव से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. शुभमन जहां केएल राहुल की जगह पर भेजे गए वहीं मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव टीम में आए. टीम में उप कप्तान का पद भी खाली रखा गया.
Team News
changes for #TeamIndia as Shubman Gill & Umesh Yadav are named in the team. #INDvAUS | @mastercardindia
Follow the match https://t.co/xymbrIdggs
Here's our Playing XI pic.twitter.com/8tAOuzn1Xp
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
आइए एक नजर आज की प्लेइंग इलेवन पर डालते हैं-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भारत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
नहीं दिखा कमाल
भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो शुरुआत काफी सधी हुई थी. पांच ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 25 का आंकड़ा पार हो गया था. इस दौरान रोहित शर्मा को दो बार जीवनदान मिला और शुभमन गिल भी काफी संभल कर खेल रहे थे. इस उछाल भरी पिच पर सभी को एक बड़े स्कोर की उम्मीद थी. पहला झटका तब लगा जब रोहित शर्मा महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत का स्कोर 5.6 ओवर पर 27/1 हो गया. फिर शुभमन गिल की बारी आई और स्लिप में कैच आउट हो गए. इस तरह 34 रन बनाकर भारत ने दूसरी विकेट भी खो दी.
गिरते विकेट
चेतेश्वरा पुजारा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए महज एक रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. महज आधे घंटे में भारत ने अपनी तीन विकेट खो दीं. रवींद्र जडेजा नाथन लायन की बॉल का शिकार हो गए और कैच दे बैठे. इससे पहले मिले जीवनदान को भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. श्रेयस अय्यर और केएस भरत ने भी ज्यादा कमाल नहीं दिखाया और विराट कोहली 22 रन बनाकर मर्फी की गेंद का शिकार हो गए. कुल मिलाकर गिरती विकटों ने मैच का रुख ही पलट दिया है.
• 1-27 रोहित शर्मा
• 2-34 शुभमन गिल
• 3-36 चेतेश्वर पुजारा
• 4-44 रवींद्र जडेजा
• 5-45 श्रेयस अय्यर
• 6-70 विराट कोहली
• 7- 82 श्रीकर भरत
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है तोशखाना मामला, जिसमें घिरे पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.