India vs Netherlands Head to Head: सिडनी में जीत का परचम लहराने उतरेगी रोहित सेना, जानें कैसा है रिकॉर्ड

India vs Netherlands Head to Head records: टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में जीत से खाता खोलने वाली टीम इंडिया अब अपने जीत के अभियान को बढ़ाने के लिये सिडनी के मैदान पर नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी के मैदान पर उतरती नजर आयेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 26, 2022, 11:17 AM IST
  • सिडनी के किंग हैं विराट कोहली
  • सिडनी में पहली बार भिड़ेंगी भारत-नीदरलैंड
India vs Netherlands Head to Head: सिडनी में जीत का परचम लहराने उतरेगी रोहित सेना, जानें कैसा है रिकॉर्ड

India vs Netherlands Head to Head records: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत से खाता खोलने वाली टीम इंडिया अपनी दूसरी जीत की तालाश में 27 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर उतरेगी. इस दौरान टीम इंडिया का सामना सिडनी की सरजमीं पर नीदरलैंड की टीम से होने वाला है. इस  मुकाबले से पहले टीम के खिलाड़ी सिडनी पहुंच चुके हैं और आगामी मैंचों की तैयारी में जुटे हैं. 

पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बनाए थे रन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में विराट का बल्ला जमकर बोला था. जहां टीम के सभी स्टार खिलाड़ी पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे मजबूर दिखें. वहीं, विराट ने अपने बल्ले से पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया और आखिरकार टीम को जीत दिलाने में कामयाब भी रहे. 

सिडनी के किंग हैं विराट कोहली

टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला जिस स्टेडियम पर खेलने जा रही है. वहां पर विराट का बल्ला खूब बोलता है. सिडनी के इस स्टेडियम पर वह 200 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है. कोहली ने अब तक इस मैदान पर चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन अर्धशतकों के साथ 236 रन बनाये हैं तो वहीं पर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल दूसरे पायदान पर काबिज हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैदान पर खेले गये आठ मुकाबले में सिर्फ 182 रन बनाए हैं. इस परिस्थिति में कयास लगाए जा रहा है कि विराट का बल्ला अगले मुकाबले में जमकर बरसने वाला है. 

सिडनी की सरजमीं पर भारत-नीदरलैंड का पहला मुकाबला

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला सिडनी की सरजमीं पर नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. यह दोनों टीमों का इस स्टेडियम पर पहला मुकाबला है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच इस स्टेडियम पर कोई मैच नहीं खेला गया है. 

दो साल बाद टीम इंडिया का सिडनी में पहला मुकाबला

वहीं, सिडनी के इस स्टेडियम पर टीम इंडिया के रिकार्ड की बात करें तो इस मैदान पर भारतीय टीम अब तक कुल चार मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे तीन मुकाबलों में जीत तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने अपना आखिरी मुकाबला इस मैदान पर दो साल पहले खेला था, ऐसे में जब वो इस मैच में खेलने उतरेगी तो जीत के दबदबे को बरकरार रखने की कोशिश करती नजर आएगी.

ये भी पढे़ंः NZ vs AFG, T20 World Cup 2022: जीत की तलाश में अफगानी पठान, सामने होगी कीवी टीम की चुनौती

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़