IND vs PAK: टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनेगी दुबई की पिच, जानिए मैदान देख क्यों झूमे पाक क्रिकेटर?

IND vs PAK Asia Cup 2022 Pitch Report: भारतीय टीम पाकिस्तान से टी20 वर्ल्डकप में मिली हार का बदला लेने को बेताब है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में विजयी आगाज करने की मंशा से बाबर आजम एंड आर्मी से भिड़ेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 27, 2022, 08:15 AM IST
  • टॉस पर निर्भर करेगा मैच का परिणाम
  • खिलाड़ियों को करना पड़ेगा गर्मी का सामना
IND vs PAK: टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनेगी दुबई की पिच, जानिए मैदान देख क्यों झूमे पाक क्रिकेटर?

नई दिल्ली: IND vs PAK Asia Cup 2022 Pitch Report भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान को इस मैदान पर शिकस्त देना हर टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होता है.

सालों तक ये ग्राउंड पाकिस्तान का होम ग्राउंड रहा है. यहां पाकिस्तान 2008 के बाद से लगातार मैच खेलता रहा है. वहीं भारतीय खिलाड़ियों को केवल आईपीएल में ही यहां खेलने का मौका मिला.

रोहित शर्मा टॉस जीतकर लेंगे बॉलिंग
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती रही है और हम उम्मीद करते हैं कि इस बार भी यही देखने को मिलेगा. यहां औसत स्कोर 143 रन है और टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टॉस जीतने की कला में माहिर हैं. पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाजी लाइनअप भी है जो दुबई की पिच का भारत से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं. यही वजह है कि शादाब खान जैसे पाक क्रिकेटर विकेट का मिजाज देखकर खुश हो रहे हैं.

तेज गेंदबाज भी विकेट से अच्छी उछाल की उम्मीद कर सकते हैं. दूसरी पारी बल्लेबाजी के लिए अधिक उपयुक्त हो जाती है क्योंकि शुरुआती नमी सूख जाती है. दुबई में टॉस जीतकर रोहित शर्मा भी पहले बॉलिंग करने का फैसला ही करेंगे. टीम इंडिया टारगेट चेज करना पसंद करेगी क्योंकि टी20 वर्ल्डकप में भारत के गेंदबाज टारेगट बचाने में नाकाम रहे थे.

टॉस पर निर्भर करेगा मैच का परिणाम
भारत पाकिस्तान के बीच रविवार को जब मैच होगा तो दोनों कप्तान टॉस जीतने की कोशिश करेंगे. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक 74 टी-20 मुकाबले हुए हैं. जिसमें पहले खेलने वाली टीम को 34 मैचों में जीत मिली है और बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 39 मुकाबलों में जीत मिली है.

खिलाड़ियों को करना पड़ेगा गर्मी का सामना
दुबई में रविवार 28 अगस्त को तापमान दोपहर में 40 डिग्री के करीब रहने वाला है. शाम के समय पारा लुढ़ककर 34-32 तक पहुंच जाएगा. ऐसे में गेंदबाजों और फील्डरों को गर्मी की चुनौती से भी लोहा लेना होगा. टॉस शाम 7 बजे होगा जबकि मैच साढ़े 7 बजे शाम को शुरू होगा.  

एशिया कप में भारत का पूरा स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

एशिया कप में पाकिस्तान का पूरा स्क्वाड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर (चोटिल), नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: इन 11 खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान को पटखनी देने उतरेंगे रोहित शर्मा, जानिए Probable Playing 11

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़