IPL Auction 2023 LIVE: हॉटस्टार नहीं बल्कि यहां लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, जानें कब और कहां होगी 16वें सीजन की लाइव नीलामी

IPL Auction 2023 LIVE: दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर टी20 लीग आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियां इन दिनों जोरों पर है जिसको लेकर 23 दिसंबर को मिनी नीलामी का आयोजन किया जाना है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 22, 2022, 06:28 AM IST
  • हर टीम को मिलेंगे खर्च करने के लिये अतिरिक्त 5 करोड़
  • जानें कब और होगा देख सकेंगे नीलामी का लाइव प्रसारण
IPL Auction 2023 LIVE: हॉटस्टार नहीं बल्कि यहां लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, जानें कब और कहां होगी 16वें सीजन की लाइव नीलामी

IPL Auction 2023 LIVE: दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर टी20 लीग आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियां इन दिनों जोरों पर है जिसको लेकर 23 दिसंबर को मिनी नीलामी का आयोजन किया जाना है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिये आयोजित होने वाली इस नीलामी में करीब 87 स्थान के लिये 400 खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट तैयार की गई है जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों को चुना जा सकता है. शुरुआत में आईपीएल का हिस्सा बनने वाली 10 टीमों ने नीलामी के लिये रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों में से 369 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया था लेकिन बाद में 36 और खिलाड़ियों को जोड़ने की भी अपील की गई.

हर टीम को मिलेंगे खर्च करने के लिये अतिरिक्त 5 करोड़

इसके चलते आईपीएल 2023 की नीलामी में 405 खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आयेंगे. उल्लेखनीय है कि यह नीलामी 2022 जितनी बड़ी नहीं होने वाली है क्योंकि उस वक्त सभी टीमों को लगभग अपनी पूरी टीम फिर से बनानी पड़ी थी, लेकिन इस बार सिर्फ टीमों को थोड़े बदलाव करने हैं. इस साल की नीलामी में पर्स की लिमिट बढ़ा दी गई है, जिसके चलते सभी फ्रैंचाइजियों को पिछले साल पर्स में बची रकम से 5 करोड़ ज्यादा खर्च करने की इजाजत होगी.

आइये एक नजर नीलामी से जुड़े सभी सवालों पर डालते हैं जिसे आईपीएल ऑक्शन पर नजर रखने वाले सभी दर्शकों के लिये जानना जरूरी है. इसमें आप नीलामी को कब और कहां लाइव देख सकते हैं इसकी भी जानकारी है.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी कहां होगी?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी कोच्चि में होगी.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी कब होगी?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी शुक्रवार, 23 दिसंबर को होगी.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी किस समय शुरू होगी?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी दोपहर 2:30 बजे IST (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगी.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी का प्रसारण कौन से टीवी चैनल करेंगे?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जाएगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी को जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा. पहले इसका प्रसारण डिज्नी हॉटस्टार पर किया जाता था लेकिन इस बार के डिजिटल प्रसारण अधिकार Viacom 18 के पास होने के चलते नीलामी का प्रसारण सीधे जियो सिनेमा की एप पर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में क्या रोहित शर्मा की होगी वापसी, WTC में पोजीशन बेहतर करने का मौका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़