जसप्रीत बुमराह ने ODI WC को लेकर तोड़ी चुप्पी, फिटनेस को लेकर कही ये बड़ी बात

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 श्रृंखला में भारत की अगुआई करने वाले बुमराह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें पता है कि एकदिवसीय विश्व कप तक अब कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 17, 2023, 10:36 PM IST
  • जानिए क्या बोले जसप्रीत बुमराह
  • फिटनेस को लेकर दिया ये बयान
जसप्रीत बुमराह ने ODI WC को लेकर तोड़ी चुप्पी, फिटनेस को लेकर कही ये बड़ी बात

नई दिल्लीः क्रिकेट से करीब 11 महीने दूर रहने के बाद फिट होकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार को कहा कि वह एशिया कप और इसके बाद स्वदेश में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में लंबे स्पैल में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं. बुमराह ने भारत के लिए अपना पिछला मैच सितंबर 2022 में खेला था जिसके बाद कमर के स्ट्रैस फ्रेक्चर के कारण उन्हें अपने क्रिकेट करियर का ‘सबसे बड़ा ब्रेक’ लेना पड़ा. 

जानिए क्या बोले जसप्रीत बुमराह
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 श्रृंखला में भारत की अगुआई करने वाले बुमराह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें पता है कि एकदिवसीय विश्व कप तक अब कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं है. रिहैबिलिटेशन के दौरान भी मैं टी20 मैच की तैयारी नहीं कर रहा था. मैं हमेशा से विश्व कप की तैयारी कर रहा था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं 10, 12 और यहां तक कि 15 ओवर गेंदबाजी कर रहा था. मैंने अधिक ओवर गेंदबाजी की, इस तरह से जब कम ओवर गेंदबाजी की जरूरत होगी तो आसानी होगी. 

वर्ल्डकप की तैयारी पर दिया बयान
हमने इस बात को जेहन में रखा कि हम एकदिवसीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, चार ओवर की प्रतियोगिता की नहीं.’’ बुमराह ने कहा कि वह ट्रेनिंग सत्र के दौरान कसर नहीं छोड़ रहे. पूरी तरह से फिट बुमराह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपेक्षाओं के बारे में अधिक नहीं सोचता. मैं सिर्फ खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं क्योंकि मैं लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहा हूं. कभी इतने लंबे समय तक खेल से दूर नहीं रहा. मैं लुत्फ उठाने के लिए वापसी कर रहा हूं क्योंकि मुझे इस खेल से प्यार है. 

कहा- मेरी तैयारी पूरी
बुमराह ने कहा कि उन्होंने इस ब्रेक को कभी बुरे दौर में रूप में नहीं देखा. उन्होंने कहा, ‘‘जब चोट से उबरने में समय लगता है तो यह हताशा भरा हो सकता है. अपने ऊपर संदेह करने की जगह मैं इस बारे में सोच रहा था कि कैसे फिट हो जाऊं और वापसी करूं.’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि शरीर को समय और सम्मान दिया जाए. 

मैं इसे कभी बुरे दौर के रूप में नहीं लिया और नहीं सोचा कि मेरा करियर खत्म हो गया है. मैं समाधान निकालने की कोशिश कर रहा था और जब हल निकला तो मैं अच्छा महसूस कर रहा था.’’ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में आने वाले टीम के साथियों से मिलकर भी बुमराह का आत्मविश्वास बना रहा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं एनसीए में काफी खिलाड़ियों से मिला. कभी कभी चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती. शरीर को उबरने के लिए समय की जरूरत होती है और आपको इसका सम्मान करने की जरूरत है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़