काइल जैमिसन ने बताया दोनों पारियों में कैसे किया विराट कोहली का शिकार

Kyle Jamieson vs Virat Kohli est Championship Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद काइल जैमिसन ने खोला विराट का दो बार शिकार करने का राज.  

Written by - Navin Chauhan | Last Updated : Jun 24, 2021, 07:45 AM IST
  • हमें मालूम था कि दिन का पहला घंटा हमारे लिए बेहद अहम रहने वाला है: जैमिसन
  • भारतीय टीम की मजबूती और प्रतिभा का भी अंदाजा था, कप्तान ने भरोसा जताया
काइल जैमिसन ने बताया दोनों पारियों में कैसे किया विराट कोहली का शिकार

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान और खिलाड़ी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला यादगार नहीं रहा.

मैच की पहली पारी में मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 132 गेंद में 44 रन की पारी खेली और अर्धशतक पूरा करने से पहले पवेलियन लौट गए. इसके बाद दूसरी पारी में उनसे टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन 29 गेंद में वो केवल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

सबसे रोचक बात यह रही कि दोनों ही पारियों में उन्हें आईपीएल 2021 में आरसीबी की ओर से खेलने वाले काइल जैमिसन ने अपना शिकार बनाया. पहली पारी में विराट जैमिसन की गेंद पर गच्चा खाकर एलबीडब्लू हो गए. वहीं दूसरी पारी में विकेट के पीछे बीजे वॉटलिंग ने जैमिसन की ही गेंद पर उनका कैच लपक लिया.

जैमिसन ने मैच में 61 रन देकर कुल 7 विकेट झटके. पहली पारी में उन्होंने 31 रन देकर 5 और दूसरी पारी में 30 रन देकर 2 सफलता हासिल की. भारत की हार और कीवी टीम खिताबी जीत के बीच जैमिसन सबसे बड़ा अंतर साबित हुए. इस शानदार और यादगार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

आरसीबी की नेट्स पर विराट को गेंदबाजी करने का मिला फायदा
मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद विराट को दोनों पारियों में आउट करने का राज खोलते हुए जैमिसन ने कहा, आरसीबी के लिए खेलते हुए नेट्स पर विराट के खिलाफ गेंदबाजी करने का फायदा उन्हें फाइनल में मिला. जैमिसन ने इस बारे में कहा, उनके खिलाफ नेट्स पर गेंदबाजी करना अच्छा रहा, इसके बाद यहां फाइनल में छह दिन उनके सामने बढ़त हासिल करना भी शानदार रहा.

मैन ऑफ द मैच चुना जाना किसी सपने जैसा
फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुने जाने पर खुशी जताते हुए जैमिसन ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में इस तरह का कोई पुरस्कार हासिल करना बड़ी बात है. यहां खड़े होकर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल करना सपने जैसा है.'

दिन का पहला घंटा था अहम
मैच के छठे दिन की योजना के बारे में चर्चा करते हुए जैमिसन ने कहा, हमें मालूम था कि दिन का पहला घंटा हमारे लिए बेहद अहम रहने वाला है. अगर हम सही जगह गेंदबाजी करें तो हमें आशा थी कि वो हमारे जाल में फंस जाएंगे. हमें भारतीय टीम की मजबूती और प्रतिभा का भी अंदाजा था. लेकिन कप्तान ने मुझपर भरोसा जताया और पहले गेंदबाजी का मौका दिया जिससे की मैं अपना योगदान दे सका.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़