नई दिल्लीः IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली. भारत के 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम शमी (22 रन पर चार विकेट), बुमराह (32 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई.
इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए. उनके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. इस जीत के भारत छह मैच में छह जीत से 12 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड की टीम छह मैच में एक जीत से सिर्फ दो अंक के साथ अंतिम पायदान पर चल रही है और नॉकआउट की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. रोहित ने इससे पहले 87 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़कर भारत का स्कोर नौ विकेट पर 229 रन तक पहुंचाया. सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रन की उम्दा पारी खेली.