Ind Vs Aus LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, सीरीज पर भारत का कब्जा

India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 66 रनों की करारी शिकस्त दी. शुरुआती दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने कब्जा जमाया था. इस हार के बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 352 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर सिमट गई.

Written by - Pramit Singh | Edited by - Pramit Singh | Last Updated : Sep 27, 2023, 09:55 PM IST
  • सीरीज पर भारत का कब्जा
  • रोहित शर्मा ने बनाए 81 रन
Ind Vs Aus LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, सीरीज पर भारत का कब्जा
Live Blog

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 66 रनों की करारी शिकस्त दी. शुरुआती दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने कब्जा जमाया था. इस हार के बावजूद टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 352 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर सिमट गई.

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. विराट कोहली ने 56 और श्रेयस अय्यर ने 48 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. रवींद्र जडेजा ने 35 और केएल राहुल ने 26 रन का योगदान दिया. वॉशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने आए और 18 रन बनाकर आउट हो गए.

27 September, 2023

  • 20:33 PM

    36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 226-4 है. केएल राहुल के रूप में चौथा झटका लगा है. अब सूर्या के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है.

  • 19:30 PM

    23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अब 151-2 है. रोहित शर्मा 81 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

  • 19:09 PM

    17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अब 106-1 है. कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी इस वक्त मैदान में है.

  • 18:34 PM

    10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 72 रन पहुंचा है. रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. भारत के सामने जीत का लक्ष्य 353 रनों का है.

  • 18:16 PM

    6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अब 43 रन हो गया है. रोहित शर्मा अब छक्के चौके की बरसात कर रहे हैं. रोहित ने अब तक 3 छक्के जड़े हैं.

  • 18:05 PM

    353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने संभली हुई शुरुआत की है. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18 रन है.

  • 18:05 PM

    353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने संभली हुई शुरुआत की है. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18 रन है.

  • 17:28 PM

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 353 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है. अब देखना होगा कि आखिर रोहित और ईशान किशन पारी की शुरुआत कैसे करते हैं.

  • 13:57 PM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46 रन बिना किसी नुकसान के. 

  • 13:51 PM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44 रन बिना किसी नुकसान के. 

  • 13:48 PM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. दोनों जमकर छक्के-चौके की बरसात कर रहे हैं. 4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37 रन हो गया है. 

  • 13:44 PM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन काफी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. मौजूद समय में बुमराह और सिराज जैसे स्टार गेंदबाज उनके सामने संघर्ष कर रहे हैं. 

  • 13:39 PM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 रन. 

  • 13:33 PM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह पहला ओवर लेकर आए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए आए हैं. 

  • 13:25 PM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: अगर आप भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले का आनंद मोबाइल पर उठाना चाहते हैं, तो आप जियो सिनेमा ऐप के माध्यम से इस मैच को आसानी से देख सकते हैं. 

  • 13:21 PM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच का सीधा लाइव प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल की ओर से किया जाएगा. यहां आप वायकॉम 18 के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

  • 13:19 PM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

  • 13:13 PM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: टीम इंडिया प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयर अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा. 

  • 13:11 PM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवनः मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरुन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, पैट  कमिंस, जोश हेजलवुड, तनवीर संघा. 

  • 13:04 PM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 

  • 11:29 AM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: बता दें कि अगर आज के मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है, तो यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा जब टीम इंडिया 2 या उससे ज्यादा मैचों की किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करेगी. साल 1984 के बाद से अभी तक टीम इंडिया ने कभी भी 2 या उससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप नहीं किया है. 

  • 10:02 AM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: सीरीज के दोनों मैचों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों काफी शानदार रही है. भारत के बल्लेबाजों ने दोनों मैचों में कंगारू गेंदबाजों के जमकर छक्के छुड़ाए हैं. साथ ही गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के होश उड़ाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि तीसरे मैच में भी भारत को शानदार जीत मिलेगी. 

  • 09:57 AM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: अभी तक सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन दोनों मैचों में भारतीय टीम का पलड़ा कंगारू टीम पर भारी पड़ा है. सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को हुआ था. उसमें भारत को 5 विकेट से शानदार जीत मिली थी. वहीं, दूसरा मैच 24 सितंबर को होलकर स्टेडियम में खेला गया. उमसें भी भारत को 99 रनों से शानदार जीत मिली थी. 

  • 09:53 AM

    India Vs Australia 3rd ODI LIVE Score: आज बुधवार 27 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीज चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. 

ट्रेंडिंग न्यूज़