Ind vs Pak: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, कुलदीप ने झटके 5 विकेट

India vs Pakistan Live Score Updates: विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Sep 11, 2023, 11:37 PM IST
  • India vs Pakistan Live Score Updates: विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. 
Ind vs Pak: भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया, कुलदीप ने झटके 5 विकेट
Live Blog

नई दिल्लीः India vs Pakistan Live Score Updates: विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. 

भारत के 357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप (25 रन पर पांच विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई. भारत के लिए कोहली ने अपने 47वें शतक के दौरान 94 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए. उन्होंने चार महीने से अधिक समय बाद पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे राहुल (नाबाद 111 रन, 106 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी भी की जिससे भारत ने दो विकेट पर 356 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ अपने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की. 

कोहली और राहुल की बदौलत भारत अंतिम 10 ओवर में 105 रन जोड़ने में सफल रहा. कोहली का यहां के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है. रविवार को लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला बीच में रोकना पड़ा था और सोमवार को रिजर्व दिन मुकाबला आगे खेला गया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. टीम ने पांचवें ओवर में ही इमाम उल हक का विकेट गंवा दिया जिन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमाया. कप्तान बाबर आजम भी 24 गेंद में 10 रन की धीमी पारी खेलने के बाद 11वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए. 

 

11 September, 2023

  • 22:25 PM

    Ind vs Pak Live Score, Pak 98/5 (24): कुलदीप ने सलमान आघा को आउट किया. पाकिस्तान को 5वां झटका लगा है.

  • 22:17 PM

    Ind vs Pak Live Score, Pak 91/4 (22.4): कुलदीप-जडेजा कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है.

  • 22:00 PM

    Ind vs Pak Live Score, Pak 77/4 (19.2): अच्छी लय में दिख रहे फखर को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया. कमाल की गेंदबाजी की.

  • 21:47 PM

    Ind vs Pak Live Score, Pak 69/3 (17): शार्दुल ठाकुर कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाजी बिखरी नजर आ रही है. 

  • 20:58 PM

    Ind vs Pak Live Score, Pak 44/2 (11): बारिश थम गई है और दोनों ही टीमों बस थोड़ी सी देर में मैदान पर पहुंचने वाली हैं. दर्शक अभी भी बड़ी संख्या में मैदान में हैं.

  • 20:35 PM

    Ind vs Pak Live Score, Pak 43/2 (11): अगर बारिश के चलते मुकाबला देरी से शुरू हुआ तो डीएलएस मेथड के अनुसार पाकिस्तान को जीत के लिए 200 रन बनाने होंगे. 

  • 20:09 PM

    Ind vs Pak Live Score, Pak 44/2 (11): बारिश ने एक बार फिर मुकाबले में खलल डाल दिया है. या यूं कह सकते हैं कि बारिश ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बचा लिया है. 

  • 20:04 PM

    Ind vs Pak Live Score, Pak 43/2 (10): हार्दिक पंड्या ने अपने पहले ओवर में ही कप्तान बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. पाकिस्तानी टीम बैकफुट पर है.

  • 19:51 PM

    Ind vs Pak Live Score, Pak 30/1 (8): 8 ओवर के बाद 357 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान का स्कोर 30 रन है. बाबर और फखर क्रीज पर हैं.

  • 19:35 PM

    Ind vs Pak Live Score, Pak 17/1 (5): जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है. इमाम पवेलियन लौट चुके हैं.

  • 19:14 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम और इमाम ऊल हक बल्लेबाजी के लिए आए हैं. हलांकि, बुमराह की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. 

  • 19:00 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: दोनों बल्लेबाजों ने धुआंधार शतकीय पारी खेली. केएल राहुल 106 गेंदों में 111 रन, तो विराट कोहली ने 94 गेंदों में 122 रनों का रोमांचक पारी खेली. भारत ने जीत के लिए पाकिस्तान के सामने 357 रनों का लक्ष्य रखा है. 

  • 18:54 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी पाकिस्तान के खिलाफ कहर बनकर टूट पड़ी.

  • 18:51 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया का शुरुआत काफी शानदार रहा. 

  • 18:47 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी एशिया कप के सुपर-4 के तीसरे मैच की पहली पारी समाप्त हो चुकी है. टीम इंडिया ने जीत के लिए पाकिस्तान को 357 रनों का लक्ष्य दिया है. 

  • 18:26 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: विराट कोहली ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है.

  • 18:24 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: केएल राहुल का शतक पूरा हो चुका है. विराट कोहली भी अपनी शतक की ओर अग्रसर हैं. 2 विकेट के नुकसान पर 47 ओवर में भारत का स्कोर 319 रन. 

  • 18:13 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: राहुल-विराट की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया है, दोनों बल्लेबाज जमकर कर रहे छक्के-चौके की बरसात कर रहे हैं. 45 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 300 रन. 

  • 18:08 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: राहुल-विराट की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया है, दोनों बल्लेबाज जमकर कर रहे छक्के-चौके की बरसात कर रहे हैं. 44 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 286 रन. 

  • 18:03 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: राहुल-विराट की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया है, दोनों बल्लेबाज जमकर कर रहे छक्के-चौके की बरसात कर रहे हैं. 43 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 280 रन. 

  • 17:59 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: राहुल-विराट की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया है, दोनों बल्लेबाज जमकर कर रहे छक्के-चौके की बरसात कर रहे हैं. 42 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 264 रन. 

  • 17:54 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: राहुल-विराट की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया है, दोनों बल्लेबाज जमकर कर रहे छक्के-चौके की बरसात कर रहे हैं. 40 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 255 रन. 

  • 17:50 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: राहुल-विराट की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया है, दोनों बल्लेबाज जमकर कर रहे छक्के-चौके की बरसात कर रहे हैं. 40 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 251 रन. 

  • 17:45 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: विराट कोहली का अर्धशतक पूरा. 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट नुकसान पर 243 रन.  

  • 17:42 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: विराट कोहली का अर्धशतक पूरा. 38.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट नुकसान पर 239 रन.  

  • 17:39 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट नुकसान पर 238 रन. 

  • 17:34 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: 37 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 231 रन. विराट कोहली भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. 

  • 17:31 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: 36 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 228 रन. विराट कोहली भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. 

  • 17:26 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: 35 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 225 रन. विराट कोहली भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. 

  • 17:21 PM

    Ind vs Pak Live Score 204/2 (33): लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. ये टीम मैनेजमेंट और केएल राहुल के लिए अच्छे संकेत हैं. 

  • 17:14 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: केएल राहुल काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वे अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. 31 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 193 रन. 

  • 17:10 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: केएल राहुल काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वे अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. 31 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 186 रन. 

  • 17:05 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन. 

  • 17:03 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर केएल राहुल का शानदार चौका. 

  • 17:01 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन. विराट कोहली और केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 

  • 16:58 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 163 रन. विराट कोहली और केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 

  • 16:54 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: विराट कोहली का शानदार चौका. मजबूत स्थिति में भारत. 

  • 16:44 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: 25.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन.

  • 16:40 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: केएल राहुल और विराट कोहली दोनों बल्लेबाज क्रीज पर पहुंच चुके हैं. 

  • 16:39 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: भारत-पाक महामुकाबले का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. अब से महज 2 मिनट बाद दोनों टीमें कोलंबो में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. 

  • 16:31 PM

    Ind vs Pak Live Score Updates 147/2 (24.1): अभी-अभी अपडेट सामने आया है कि बारिश की वजह से रुका भारत-पाकिस्तान मैच शाम 4 बजकर 40 मिनट से शुरू होगा. इसी बीच पाकिस्तानी टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल हो गए हैं. ऐसे में आज के मैच में हारिस रऊफ गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. 

  • 16:25 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: बारिश की वजह से रुका भारत-पाक महामुकाबले पर नया अपडेट निकलकर सामने आया है. अपडेट के मुताबिक बारिश की वजह से विलंब हुआ भारत-पाकिस्तान मैच अब शाम 4 बजकर 40 मिनट से शुरू होगा. 

  • 16:17 PM

    Asia Cup 2023, India vs Pakistan Live Score Updates: ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो कोलंबो में अभी बारिश पूरी तरह के रुक गई है और पिच से कवर्स भी हटाए जा चुके हैं. कुछ खिलाड़ी पिच का मुआयना करने के लिए ड्रेसिंग रूम से निकलकर ग्राउंड में आए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब से कुछ समय बाद भारत-पाकिस्तान मैच शुरू हो जाएगा. 

  • 16:14 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: रोहित शर्मा 49 गेंदों में 56 रन तो शुभमन गिल 52 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हो गए. दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विराट कोहली 8 रन बनाकर और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. ऐसे में आज जब मैच की शुरुआत होगी तो केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे और 24.1 ओवर से आगे का मैच खेला जाएगा. 

  • 16:08 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: सुपर-4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत काफी अच्छी रही. भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी शानदार फॉर्म में नजर आए. दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने ग्राउंड में चारों ओर जमकर छक्के-चौके की बरसात की. 

  • 16:00 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: वहीं, सुपर-4 का दूसरा मैच 9 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया था. उसमें श्रीलंका की टीम 21 रनों से विजयी रही थी. इसके बाद 10 सितंबर को सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा था. 

  • 15:54 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में कुल छह मुकाबले खेले जाएंगे. अभी तक टूर्नामेंट में सुपर-4 के कुल 2 मैच खेले जा चुके हैं. सुपर-4 का पहला मैच 6 सितंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया था. उस मैच में पाकिस्तान की टीम 7 विकेट से विजयी रही थी.

  • 15:49 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: बता दें कि साल 2023 में एशिया कप का 16वां एडिशन खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के सभी मैच खेले खेले जा चुके हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम सुपर-4 में जगह बनाने में कामयाब रही हैं. 

  • 15:38 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: इस वक्त दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर आपस में बातचीत कर रहे हैं और पिच का मुआयना कर रहे हैं. फिलहाल कोलंबो में बारिश रुकी हुई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत ही जल्द भारत-पाक का रोमांचक मैच शुरू हो जाएगा. 

  • 15:10 PM

    India vs Pakistan Live Score Updates: रिपोर्ट्स की मानें, तो कोलंबो में बारिश रुक गई है. इसके बाद पिच से कवर्स भी हटाए जा चुके हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब से कुछ समय बाद भारत-पाकिस्तान मैच शुरू हो जाएगा. 

ट्रेंडिंग न्यूज़