IND Vs SA ODI Highlights: भारत की यंग आर्मी ने डुबोई नैया, लखनऊ में भारत को मिली शर्मनाक हार

India vs South Africa, 1st ODI Live Score Updates: टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज जीतने की भी कोशिश करेगा. बारिश के चलते टॉस और मैच का वक्त बदल गया और ओवर कम कर दिए गए. पहला वनडे 40-40 ओवर का खेला जा रहा है. मैच से जुड़ी हर जानकारी इस रिपोर्ट में सबसे पहले देख सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 6, 2022, 11:13 PM IST
  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज
  • पहले मुकाबले को जीतने उतरेगी शिखर धवन की सेना
IND Vs SA ODI Highlights: भारत की यंग आर्मी ने डुबोई नैया, लखनऊ में भारत को मिली शर्मनाक हार
Live Blog

6 October, 2022

  • 23:12 PM

    भारतीय टीम संजू सैमसन (नाबाद 86 रन) और श्रेयस अय्यर (50 रन) के अर्धशतकों से जीत के करीब पहुंचने के बावजूद गुरूवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से नौ रन से हार गयी. डेविड मिलर (नाबाद 75) और हेनरिच क्लासेन (नाबाद 74) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में चार विकेट पर 249 रन का स्कोर खड़ा किया. 

    इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही, टीम ने आठ रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये थे. पर सैमसन (63 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) और अय्यर (37 गेंद, आठ चौके) के अर्धशतक ने टीम को संभालने में अहम भूमिका निभायी. सैमसन ने अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिये 67 रन और शार्दुल ठाकुर (33 रन) के साथ छठे विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था. पर टीम 40 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन ही बना सकी. 

    भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवर में तीन विकेट गंवाकर 63 रन बनाये. अंतिम ओवर में सैमसन ने तीन चौके और एक छक्के से 20 रन बनाये, पर टीम को जीत नहीं दिला सके. टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में शुभमन गिल (03) के रूप में लगा जिन्हें रबाडा ने क्लीन बोल्ड किया. रबाडा की आफ स्टंप गेंद शुभमन के अंदरूनी बल्ले का किनारा लेकर लेग स्टंप उखाड़ गयी. छठे ओवर में कप्तान शिखर धवन (04) वार्ने पार्नेल की गेंद को थर्डमैन की ओर खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनका बल्ला छूकर स्टंप उखाड़ गयी. पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी की और भारत को इन झटकों से नहीं उबरने दिया. उसके लिये लुंगी एनगिडी ने तीन और रबाडा ने दो विकेट हासिल किये. 

    पार्नेल, तबरेज शम्सी और केशव महाराज को एक एक विकेट मिला. शम्सी ने अपने पहले ही ओवर में पदार्पण कर रहे रूतुराज गायकवाड़ (19 रन) को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों स्टंप आउट कराया जिससे भारत ने 48 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया. अब अय्यर क्रीज पर थे. इस तरह टीम ने 18वें ओवर में 50 रन पूरे किये और इसी ओवर में टीम ने ईशान किशन (20 रन) का विकेट गंवा दिया जो स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर आसान कैच दे बैठे. सैमसन क्रीज पर उतरे लेकिन एक गेंद बाद ही अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, पर रिव्यू भारत के हक में रहा. इससे स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने राहत की सांस ली. 19वें ओवर में श्रेयस ने आगे निकलकर एक चौका लगाया और सैमसन ने भी अंतिम गेंद पर पारी का पहला छक्का लगाया. अय्यर ने 21वें ओवर में शम्सी की अंतिम तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाये. उन्होंने और सैमसन ने मिलकर पांचवें विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली. 

    दोनों पर टीम को अच्छी स्थिति तक ले जाने की जिम्मेदारी थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अय्यर (37 गेंद में आठ चौके) ने 26वें ओवर की अंतिम गेंद पर महाराज पर एक रन लेकर अपना 12वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. पर उनकी लंबी पारी खेलने की उम्मीद अगले ही ओवर में एनगिडी ने तोड़ दी. इस गेंदबाज की गेंद को पुल करने के प्रयास में अय्यर मिड ऑन पर रबाडा को कैच दे बैठे. भारत का स्कोर 30 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन था और टीम को 10 ओवर में जीत के लिये 106 रन की दरकार थी. सैमसन ने इसके बाद संयमित खेल दिखाया और ठाकुर के साथ अच्छी साझेदारी की. सैमसन ने 36वें ओवर में अपना दूसरा वनडे अर्धशतक पूरा करने से पहले पिछले ओवर में एनगिडी पर डीप मिडविकेट पर अपना दूसरा छक्का जड़ा. फिर उन्होंने पचासा पूरा करने के बाद शम्सी की अंतिम दो गेंदों को चौके के लिये भेजा जिससे 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 191 रन था. 

  • 22:40 PM

    लखनऊ वनडे में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा. संजू सैमसन ने आखिरी में ताबड़तोड़ पारी खेली. संजू 86 रन और बिश्नोई 4 रन बनाकर नाबाद रहे. 

  • 22:39 PM

    2 गेंद पर 15 रन की जरूरत, भारत की हार लगभग तय

  • 22:37 PM

    भारत को 3 गेंद पर 15 रन की दरकार, सैमसन जड़ रहे चौके छक्के

  • 22:36 PM

    भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 30 रन, तबरेज शम्सी के हाथ में गेंद

  • 22:31 PM

    39 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 220/8

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 67 रन
    रवि बिश्नोई- 04 रन

    गेंदबाज
    कैगिसो रबाडा- 8 ओवर, 2 मेडन, 36 रन, 1 विकेट

     

  • 22:30 PM

    भारत को 10 गेंद पर 37 रन की दरकार, 39वां ओवर कर रहे हैं रबाडा

  • 22:28 PM

    38 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 213/7

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 67 रन
    आवेश खान- 01 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 8 ओवर, 52 रन, 3 विकेट

     

  • 22:27 PM

    कुलदीप यादव जीरो पर आउट, लुंगी ने 38वें ओवर में झटके दो विकेट

  • 22:25 PM

    शार्दुल के आउट होने के बाद कुलदीप यादव क्रीज पर, भारत को 15 गेंद पर 39 रनों की दरकार

  • 22:22 PM

    37.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 211/6

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 67 रन
    शार्दुल ठाकुर- 33 रन बनाकर आउट

     

  • 22:21 PM

    मैच रोमांचक मोड़ पर है. भारत को 18 गेंद पर 45 रन चाहिए. 38वां ओवर लुंगी एनगिडी फेंक रहे हैं. 

  • 22:19 PM

    37 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 205/5

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 62 रन
    शार्दुल ठाकुर- 33 रन

    गेंदबाज
    कैगिसो रबाडा- 7 ओवर, 2 मेडन, 29 रन, 1 विकेट

  • 22:16 PM

    भारत को 21 गेंद पर 53 रनों की दरकार

  • 22:16 PM

    36 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 191/5

    भारत को जीत के लिए 24 गेंद पर 59 रन चाहिए.

  • 22:12 PM

    36 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 191/5

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 61 रन
    शार्दुल ठाकुर- 20 रन

    गेंदबाज
    तबरेज शम्सी- 7 ओवर, 69 रन, 1 विकेट

     

  • 22:07 PM

    भारत को 30 गेंदों पर 73 रन की दरकार, संजू सैमसन ने पूरी की फिफ्टी..

  • 22:08 PM

    35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 177/5

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 49 रन
    शार्दुल ठाकुर- 19 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 7 ओवर, 44 रन, 1 विकेट

  • 22:04 PM

    34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 169/5

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 41 रन
    शार्दुल ठाकुर- 18 रन

    गेंदबाज
    केशव महाराज- 8 ओवर, 23 रन, 1 विकेट

  • 22:00 PM

    33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 164/5

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 39 रन
    शार्दुल ठाकुर- 15 रन

    गेंदबाज
    वेन पार्नेल- 8 ओवर, 38 रन, 1 विकेट

  • 21:55 PM

    32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 154/5

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 30 रन
    शार्दुल ठाकुर- 14 रन

    गेंदबाज
    तबरेज़ शम्सी- 6 ओवर, 55 रन, 1 विकेट

  • 21:51 PM

    31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 148/5

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 27 रन
    शार्दुल ठाकुर- 12 रन

    गेंदबाज
    वेन पार्नेल- 7 ओवर, 28 रन, 1 विकेट

  • 21:41 PM

    30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 145/5

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 25 रन
    शार्दुल ठाकुर- 12 रन

    गेंदबाज
    तबरेज़ शम्सी- 5 ओवर, 49 रन, 1 विकेट

  • 21:41 PM

    29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 136/5

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 20 रन
    शार्दुल ठाकुर- 11 रन

    गेंदबाज
    कैगिसो रबाडा- 6 ओवर, 15 रन, 1 विकेट

  • 21:36 PM

    28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 131/5

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 18 रन
    शार्दुल ठाकुर- 9 रन

    गेंदबाज
    तबरेज़ शम्सी- 4 ओवर, 40 रन, 1 विकेट

  • 21:32 PM

    27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 122/5

    बल्लेबाज
    संजू सैमसन- 15 रन
    शार्दुल ठाकुर- 4 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 6 ओवर, 36 रन, 1 विकेट

  • 21:29 PM

    भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 5वां झटका दिया. श्रेयस अय्यर 50 रन बनाकर आउट हो गए. लुंगी एनगिडी ने लिया विकेट..

  • 21:22 PM

    26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 118/4

    बल्लेबाज
    श्रेयस अय्यर- 50 रन
    संजू सैमसन- 15 रन

    गेंदबाज
    केशव महाराज- 7 ओवर, 18 रन, 1 विकेट

  • 21:18 PM

    25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/4

    बल्लेबाज
    श्रेयस अय्यर- 45 रन
    संजू सैमसन- 14 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 5 ओवर, 32 रन

  • 21:14 PM

    24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 106/4

    बल्लेबाज
    श्रेयस अय्यर- 40 रन
    संजू सैमसन- 13 रन

    गेंदबाज
    केशव महाराज- 6 ओवर, 12 रन, 1 विकेट

  • 21:11 PM

    23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 106/4

    बल्लेबाज
    श्रेयस अय्यर- 40 रन
    संजू सैमसन- 13 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 4 ओवर, 26 रन

  • 21:06 PM

    22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 95/4

    बल्लेबाज
    श्रेयस अय्यर- 30 रन
    संजू सैमसन- 11 रन

    गेंदबाज
    वेन पार्नेल- 6 ओवर, 26 रन, 1 विकेट

  • 21:01 PM

    21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 90/4

    बल्लेबाज
    श्रेयस अय्यर- 29 रन
    संजू सैमसन- 8 रन

    गेंदबाज
    तबरेज़ शम्सी- 3 ओवर, 32 रन, 1 विकेट

  • 20:56 PM

    20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 76/4

    बल्लेबाज
    श्रेयस अय्यर- 16 रन
    संजू सैमसन- 7 रन

    गेंदबाज
    वेन पार्नेल- 5 ओवर, 21 रन, 1 विकेट

  • 20:51 PM

    19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66/4

    बल्लेबाज
    श्रेयस अय्यर- 8 रन
    संजू सैमसन- 6 रन

    गेंदबाज
    तबरेज़ शम्सी- 2 ओवर, 18 रन, 1 विकेट

  • 20:46 PM

    18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/4

    बल्लेबाज
    श्रेयस अय्यर- 1 रन
    संजू सैमसन- 0 रन

    गेंदबाज
    केशव महाराज- 5 ओवर, 12 रन, 1 विकेट

  • 20:42 PM

    भारत को दक्षिण अफ्रीका ने चौथा झटका दिया. ईशान किशन 20 रन बनाकर आउट हो गए. केशव महाराज ने लिया विकेट..

  • 20:39 PM

    17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49/3

    बल्लेबाज
    ईशान किशन- 19 रन
    श्रेयस अय्यर- 0 रन

    गेंदबाज
    तबरेज़ शम्सी- 1 ओवर, 3 रन, 1 विकेट

  • 20:36 PM

    भारत को दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा झटका दिया. ऋतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर आउट हो गए. तबरेज़ शम्सी ने लिया विकेट..

  • 20:30 PM

    16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/2

    बल्लेबाज
    ऋतुराज गायकवाड़- 18 रन
    ईशान किशन- 18 रन

    गेंदबाज
    केशव महाराज- 4 ओवर, 10 रन

  • 20:23 PM

    15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/2

    बल्लेबाज
    ऋतुराज गायकवाड़- 17 रन
    ईशान किशन- 18 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 3 ओवर, 15 रन

  • 20:22 PM

    14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/2

    बल्लेबाज
    ऋतुराज गायकवाड़- 12 रन
    ईशान किशन- 14 रन

    गेंदबाज
    केशव महाराज- 3 ओवर, 9 रन

  • 20:19 PM

    13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/2

    बल्लेबाज
    ऋतुराज गायकवाड़- 11 रन
    ईशान किशन- 13 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 2 ओवर, 6 रन

  • 20:15 PM

    12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/2

    बल्लेबाज
    ऋतुराज गायकवाड़- 8 रन
    ईशान किशन- 12 रन

    गेंदबाज
    केशव महाराज- 2 ओवर, 7 रन

  • 20:08 PM

    11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26/2

    बल्लेबाज
    ऋतुराज गायकवाड़- 7 रन
    ईशान किशन- 11 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 1 ओवर, 2 रन

  • 20:05 PM

    10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 24/2

    बल्लेबाज
    ऋतुराज गायकवाड़- 6 रन
    ईशान किशन- 10 रन

    गेंदबाज
    केशव महाराज- 1 ओवर, 3 रन

  • 19:58 PM

    9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/2

    बल्लेबाज
    ऋतुराज गायकवाड़- 4 रन
    ईशान किशन- 9 रन

    गेंदबाज
    कैगिसो रबाडा- 5 ओवर, 10 रन, 1 विकेट

  • 19:55 PM

    8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/2

    बल्लेबाज
    ऋतुराज गायकवाड़- 1 रन
    ईशान किशन- 9 रन

    गेंदबाज
    वेन पार्नेल- 4 ओवर, 11 रन, 1 विकेट

  • 19:52 PM

    7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 14/2

    बल्लेबाज
    ऋतुराज गायकवाड़- 1 रन
    ईशान किशन- 5 रन

    गेंदबाज
    कैगिसो रबाडा- 4 ओवर, 7 रन, 1 विकेट

  • 19:46 PM

    6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 12/2

    बल्लेबाज
    ऋतुराज गायकवाड़- 0 रन
    ईशान किशन- 4 रन

    गेंदबाज
    वेन पार्नेल- 3 ओवर, 7 रन, 1 विकेट

ट्रेंडिंग न्यूज़