LSG IPL 2023 Schedule: कमजोर दिल्ली के खिलाफ केएल राहुल का होगा आसान आगाज, देखें कैसी है लखनऊ सुपरजाएंट्स की पूरी टीम और शेड्यूल

Lucknow Super Giants IPL 2023 Schedule: आईपीएल 2022 में पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में आसानी से जगह बनाई थी, हालांकि आरसीबी के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ी जिसकी वजह से उसका पहले ही सीजन में खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 18, 2023, 11:22 AM IST
  • जीत के साथ आगाज करना चाहेगी लखनऊ की टीम
  • पहले मैच में कमजोर दिल्ली से होगा सामना
LSG IPL 2023 Schedule: कमजोर दिल्ली के खिलाफ केएल राहुल का होगा आसान आगाज, देखें कैसी है लखनऊ सुपरजाएंट्स की पूरी टीम और शेड्यूल

Lucknow Super Giants IPL 2023 Schedule: आईपीएल 2022 में पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में आसानी से जगह बनाई थी, हालांकि आरसीबी के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ी जिसकी वजह से उसका पहले ही सीजन में खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. लेकिन इस बार लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगी और एक अप्रैल से शुरू होने वाले कैंपेन में उसके पास इसका पूरा मौका भी होगा.

जीत के साथ आगाज करना चाहेगी लखनऊ की टीम

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करना है जो कि पहले ही अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के न होने की वजह से थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. एक अप्रैल को होने वाले इस मैच में लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम आसान जीत हासिल कर बेहतरीन तरीके से कैंपेन का आगाज करना चाहेगी.

पहले मैच में कमजोर दिल्ली से होगा सामना

लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम को आईपीएल 2023 के लिये कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइये एक नजर आईपीएल 2023 में खेलने वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स की पूरी टीम और उसके शेड्यूल पर डाल लेते हैं.

आईपीएल 2023 के लिये लखनऊ सुपर जाएंट्स का शेड्यूल

⦿ पहला मैच: 1 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ मैच 2: 3 अप्रैल - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई (शाम साढ़े 7 बजे से)

⦿ तीसरा मैच: 7 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ चौथा मैच: 10 अप्रैल - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, बेंगलुरु (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ मैच 5: 15 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स, लखनऊ (शाम साढ़े 7 बजे)

⦿ छठा मैच: 19 अप्रैल - राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ 7वां मैच: 22 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस, लखनऊ (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ मैच 8: 28 अप्रैल - पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, मोहाली (शाम साढ़े सात बजे)

⦿ मैच 9: 1 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ (शाम 7:30 बजे IST)

⦿ 10वां मैच: 4 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ 11वां मैच: 7 मई - गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, अहमदाबाद (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ 12वां मैच: 13 मई - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे)

⦿ 13वां मैच: 16 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, लखनऊ (शाम साढ़े 7 बजे से)

⦿ मैच 14: 20 मई - कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता (शाम साढ़े 7 बजे)

आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम:

केएल राहुल (c), क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, निकोलस पूरन, आयुष बदौनी, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युधवीर चरक, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक.

इसे भी पढ़ें- Mumbai Indians IPL 2023 Schedule: पहले ही मैच में फैन्स को दिखेगी रोहित-कोहली वॉर, देखें कैसी है मुंबई इंडियंस की पूरी टीम और शेड्यूल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़